अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, 3 हॉलीवुड हीरो जैसे दिखने वाले खिलाड़ियों को भी मौका
Published - 27 Aug 2025, 10:19 AM | Updated - 27 Aug 2025, 10:31 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए यह साल बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड का मुश्किल पड़ाव पार कर लिया है, लेकिन अभी उनके सामने एशिया कप 2025 और फिर साउथ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है।
इन दोनों सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम फिक्स हो चुकी है, जिसमें बोर्ड ने 3 हॉलीवुड हीरो जैसे दिखने वाले खिलाड़ियों को भी मौका दे सकता है। बता दें कि जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) घर में भिड़ती नजर आएगी, तो कंगारुओं को पस्त करने के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी होगी। चलिए आपको बताते हैं किन 3 हॉलीवुड जैसे दिखने वाले खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए Team India में मिला इन हैंडसम खिलाड़ियों को मौका
शुभमन गिल
भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट कप्तान और वनडे, टी20 टीम के उप कप्तान शुभमन गिल को हाल ही में एशिया कप 2025 के स्क्वाड में शामिल किया गया है। आईपीएल 2025, और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रनों का अंबार लगाने के बाद गिल को वापसी का मौका मिला है। अब उम्मीद की जा रही है कि इस धाकड़ खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भी मौका मिल सकता है।
बता दें कि, गिल किसी हॉलीवुड हीरो से कम नहीं दिखते हैं। गिल टीम इंडिया (Team India) के युवा हंक माने जाते हैं, और अब तक वह कई टीवी विज्ञापनों में काम कर चुके हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर गिल के चाहने वाले भी काफी हैं, जिनमें से अधिकांश संख्या उनमें से महिला प्रशंसकों की हैं।
अभिषेक शर्मा
भारतीय टी20 टीम (Team India) के उप कप्तान शुभमन गिल के बचपन के दोस्त अभिषेक शर्मा भी अपनी पर्सनालिटी से हॉलीवुड स्टार्स को टक्कर देते नजर आते हैं। जब भी अभिषेक क्रिकेट आउटफील्ड से दूर रहते हैं तो वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते नजर आते हैं।
बता दें कि, अभिषेक ने साल 2024 में भारतीय टी20 टीम (Team India) में डेब्यू किया था, उसके बाद से अब तक वह भारत के लिए इस प्रारूप में 16 पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं। बता दें कि, अभिषेक कई मॉडलिंग इवेंट में भी हिस्सा ले चुके हैं।
6,6,6,6,6,6..... नहीं रुक रहा संजू सैमसन का बल्ला, 121 के बाद खेली 46 गेंद पर 89 रन की तूफानी पारी
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जितने एक्टिव क्रिकेट के मैदान पर दिखते हुए, उतना ही एक्टिव वह कैमरा के सामने भी नजर आते हैं। बुमराह बीते एक दशक में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं, और अब वह विज्ञापनों से भी मोटी कमाई कर रहे हैं।
बुमराह अपने लुक्स से एक दम हॉलीवुड के एक्टर नजर आते हैं। जबकि बुमराह के चाहने वालों की संख्या में महिला प्रशंसक भी काफी अधिक हैं। बुमराह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, और अपनी वाइफ संजाना गणेशन के साथ कई तस्वीरों को साझा करते हैं।
कब खेली जाएगी साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज
भारतीय टीम (Team India) को इस साल सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर 2025 को होगी, और इसका आखिरी मुकाबला 8 नवंबर 2025 को द गाबा में खेला जाएगा।
इस सीरीज से वापस स्वदेश लौटने के बाद टीम इंडिया (Team India) को 9 दिसंबर से घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज की शुभशुरुआत करनी है। जबकि इसका आखिरी मैच 19 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत के लिए यह सीरीज आगामी टी20 विश्व कप 2026 के लिए बेहद जरूर होंगी।
साउथ अफ्रीका- ऑस्ट्रेलिया के लिए Team India की संभावित टीम
शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें.
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर