29 तारीख से 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, इस बार अय्यर-जायसवाल को भी मौका

Published - 23 Aug 2025, 02:45 PM | Updated - 23 Aug 2025, 03:12 PM

Team India, shreyas Iyer , yashsvi Jaiswal  , Suryakumar Yadav

Team India: टीम इंडिया को अगले महीने 8 टीमों का टूर्नामेंट एशिया कप 2025 खेलना है। इसके लिए बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का चयन भी कर लिया है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलने वाली है। इसी बीच, बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक टीम की घोषणा की है, जो 29 तारीख से टी20 सीरीज़ खेलने वाली है। आइए पूरी जानकारी देते हैं....

Team India में अय्यर और जायसवाल को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ 29 अक्टूबर से शुरू होगी। कप्तानी की बात करें तो इसकी ज़िम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहने वाली है, क्योंकि वह भारतीय टीम (Team India) के कप्तान हैं। बीसीसीआई उन्हें टी20 विश्व कप तक हर टी20 सीरीज़ में कप्तान चुनेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में चुने जा सकने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों को एशिया कप टीम से बाहर कर दिया गया है। लेकिन कयास लगाए रहे हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिल सकती है।

ये भी पढिए: रोहित (कप्तान), विराट, सिराज, बुमराह, हार्दिक, अय्यर, गिल, बाहर, ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम फिक्स

एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद होगा फैसला

अगर शिवम दुबे का प्रदर्शन एशिया कप 2025 में खराब रहा, तो बीसीसीआई उन्हें टीम से बाहर करके अय्यर को ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में चुन सकता है। अभिषेक शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम में आ सकते हैं।

वहीं, बीसीसीआई हर्षित राणा को टीम से हटाकर मोहम्मद सिराज को मौका दे सकता है। आपको बता दें कि अय्यर, जायसवाल एशिया कप के लिए भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा नहीं हैं।

देखिए अब तक कैसा रहा है उनका प्रदर्शन

  • श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत (Team India)के लिए 51 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1104 रन निकले हैं। उनका औसत 30 और स्ट्राइक रेट 136 का है। उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी, जो उनके आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में से एक था।
  • जायसवाल ने 22 मैचों में कुल 723 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36 और स्ट्राइक रेट 164 का रहा है। उन्होंने इस दौरान एक शतक भी लगाया है।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा

भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 का शेड्यूल

मैच तारीख स्थान भारतीय समयानुसार (IST)
पहला टी20 29 अक्टूबर, 2025 मनुका ओवल, कैनबरा दोपहर 1:45 बजे
दूसरा टी20 31 अक्टूबर, 2025 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न दोपहर 1:45 बजे
तीसरा टी20 2 नवंबर, 2025 बेलरीव ओवल, होबार्ट दोपहर 1:45 बजे
चौथा टी20 6 नवंबर, 2025 गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट दोपहर 1:45 बजे
पांचवां टी20 8 नवंबर, 2025 द गाबा, ब्रिस्बेन दोपहर 1:45 बजे

नोट : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए फिलहाल टीम इंडिया का स्क्वाड आधिकारिक रूप से नहीं हुआ है। लेकिन संभावना और अटकलें यही है टीम का चयन ऊपर बताए गए खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द ही होने वाला है।

ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, अय्यर-जायसवाल की वापसी, सिराज को भी मौका

Tagged:

team india Suryakumar Yadav shreyas iyer yashsvi Jaiswal
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी।

भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।