Australia : भारतीय टीम को आगामी महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होना है, जहाँ दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज़ खेली जाएगी। भारतीय खिलाड़ी अक्टूबर-नवंबर में कंगारू टीम से भिड़ेंगे। टीम इंडिया कंगारू टीम के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी।
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए यह सीरीज़ भारत के लिए बेहद अहम है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स किस तरह का स्क्वॉड रवाना करने वाले हैं और कप्तानी की ज़िम्मेदारी कौन संभालेगा? इन्हीं सवालों का जवाब जानेंगे इस खबर में...
Australia के खिलाफ कब खेली जाएगी टी20 श्रृंखला
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ 29 अक्टूबर से शुरू होगी। कप्तानी की बात करें तो इसकी ज़िम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी, क्योंकि इस प्रारूप की जिम्मेदारी बोर्ड ने उन्हें ही सौंपी है। रोहित शर्मा के बाद परमानेंट टी20 कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्या ही संभाल रहे हैं।
संभावना है कि आगामी साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 कप तक इस भूमिका को वही निभाने वाले हैं। इस टूर्नामेंट के बाद ही आने वाले समय में टी20 की कप्तानी को लेकर किसी भी तरह का फैसला किया जाएगा।
इन खिलाड़ियों को वापसी का मौका दे सकता है BCCI
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज में और जिन खिलाड़ियों को तवज्जो दिया जा सकता है तो श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। अब मौका मिलने की वजह एशिया कप में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करती है।
दरअसल, इस बात की संभावना है कि अगर एशिया कप में हिस्सा लेने वाले कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अगर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा तो BCCI अय्यर, जायसवाल और सिराज को टी20 के लिए टीम इंडिया में वापसी का मौका दे सकता है। अय्यर ने अब तक भारत के लिए 51 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1104 रन निकले हैं।
एशिया कप में इन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
अगर शिवम दुबे का प्रदर्शन एशिया कप 2025 में खराब रहा, तो BCCI उन्हें टीम से बाहर करके अय्यर को ऑस्ट्रेलिया (Australia) टी20 सीरीज में चुन सकता है। अभिषेक शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।
यशस्वी जायसवाल उनकी जगह भारतीय टीम में आ सकते हैं। वहीं, BCCI हर्षित राणा की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दे सकता है। आपको बता दें कि अय्यर, जायसवाल और सिराज एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
12 कुंवारे खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए चुने गए खिलाड़ियों में शादीशुदा खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में केवल चार खिलाड़ी ही शामिल होंगे, जो कुंवारे नहीं हैं। इनमें सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर के नाम शामिल हैं। हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा समेत बाकी 12 खिलाड़ी कुंवारे हैं यानी अविवाहित हैं।
Australia टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर।