अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, नीता-काव्या-प्रीति के 3-3 फेवरेट प्लेयर्स को मौका
Published - 14 Sep 2025, 04:10 PM | Updated - 14 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के 16 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के 3-3 पसंदीदा खिलाड़ियों को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आगामी वनडे सीरीज में मौका दे सकते हैं।
साथ ही इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा नहीं बल्कि, एक ऐसे खिलाड़ी के नेतृत्व में मैदान पर उतर सकती है, जिसने इससे पहले कभी ना टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है और न ही चयनकर्ताओं ने उसे पहले कभी उप कप्तान के तौर पर तव्ज्जो दी है, लेकिन अब वह टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
रोहित-विराट-जडेजा को मिल सकता है आराम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर आपसी सहमति से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को आराम दे सकते हैं।
बीसीसीआई इस सीरीज से भविष्य के खिलाड़ियों में निवेश करने की तैयारी शुरू कर सकती है, जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) के इन तीन दिग्गजों को वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। बता दें कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट खेलते नजर आते हैं, जबकि जडेजा सिर्फ वनडे और टेस्ट टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं।
नीता-काव्या-प्रीति की टीम से खेलने वाले 3-3 फेवरेट प्लेयर्स को मौका!
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आईपीएल 2025 में शामिल कई स्टार्स खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। इसमें मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या को शामिल किया जा सकता है।
वहीं, काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, ईशान किशन को चुना जा सकता है। ईशान काफी लंबे समय बाद इंटरनेशनल टीम में वापसी कर सकते हैं, जबकि हर्ष दुबे को उनके घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
वहीं, आईपीएल 2025 की उप विजेता पंजाब किंग्स से उनके सफल कप्तान श्रेयस अय्यर का चुना जाना लगभग तय है, साथ ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाद प्रभसिमरन सिंह को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
कब शुरू होगी वनडे सीरीज?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का शुभारंभ 30 नवंबर 2025 को होगा। यह मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में होगा।
जबकि कारवां रायपुर से चलकर 6 दिसंबर 2025 को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम पहुंचेगा।वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद 9 दिसंबर से टी20आई सीरीज की शुरुआत होगी। जबकि इस सीरीज की समाप्ति 19 सितंबर को होगी। इस सीरीज के साथ ही साउथ अफ्रीका का भारत दौरे की समाप्ति भी होगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (उप कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे।
- पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह
- मुंबई इंडियंस- तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या,
- सनराइजर्स हैदराबाद- नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, ईशान किशन
नोट: भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए अभी बीसीसीआई ने आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। हमारे द्वारा बनाया गया ये स्क्वाड सिर्फ संभावित है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर