श्रीलंका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, रिंकू, हार्दिक ...
Published - 14 Jul 2025, 08:26 PM

Table of Contents
Team India: भारत-बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच अगस्त में खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज को सितंबर 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बात करते हुए इस सीरीज को फिलहाल स्थगित कर दिया है, जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड लगातार बीसीसीआई से संपर्क बनाए हुए हैं ताकि, अगस्त में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज आयोजित करवाई जा सके।
अब श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) की 16 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है तो टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी टीम में वापसी हुई है।
अगस्त में होगी टी20 सीरीज!
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम (Team India) को 17 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन अब वह स्थगित हो चुकी है। श्रीलंका लगातार श्रृंखला करवाने के प्रयास में लगा हुआ है कि वह भारत के साथ टी20 और वनडे सीरीज आयोजित कर सके।
दरअसल, अगस्त में श्रीलंका में होने वाली श्रीलंका प्रीमियर लीग को रद्द कर दिया गया है, जिसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी भी अगस्त में फ्री रहेंगे और बांग्लादेश दौरा रद्द होने के बाद भारतीय खिलाड़ी उस दौरान खाली ही रहेंगे। यही कारण है कि श्रीलंका लगातार बीसीसीआई से संपर्क साधे हुए हैं और उम्मीद है कि अगस्त में श्रीलंका बनाम भारत की टी20 सीरीज खेली जा सकती है।
सूर्या होंगे कप्तान!
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया था और उनकी कप्तानी में भारत ने अभी तक एक भी सीरीज नहीं हारी है। वहीं, पिछली बार श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) ने सूर्या की कप्तानी में 3-0 से श्रृंखला अपने नाम की थी।
अब अगर एक बार फिर भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका का दौरा करती है तो ऐसे में सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया (Team India) के कप्तान होंगे, तो उनके साथ अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या भी खेलते नजर आ सकते हैं।
शुभमन की होगी वापसी!
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का आईपीएल 2025 काफी शानदार रहा था, जिसमें इस सलामी बल्लेबाज ने 650 रन बनाए थे। गिल आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे और गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे।
वहीं, बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में वह पहले स्थान पर थे और कोई भी अन्य कप्तान रनों के मामले में उनके आस-पास भी नहीं था। यही कारण है कि बीसीसीआई एक बार फिर गिल को टी20 टीम में वापसी का मौका दे सकती है और उन्हें उप कप्तान बना सकती है, ताकि भविष्य में उन्हें टी20 टीम की कमान भी सौंपी जा सके।
भारत की संभावित 16 सदस्यीय Team India श्रीलंका दौरे के लिए
शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, दिग्वेश राठी, हर्षित राणा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर