ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे खेलने के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, श्रेयस की कप्तानी में वैभव-आयुष-प्रियांश को मिला पहला कॉल-अप
Published - 20 Jul 2025, 01:39 PM | Updated - 20 Jul 2025, 01:41 PM

Table of Contents
Team India: ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भारतीय टीम की सीरीज बेहद रोमांचक श्रृंखलाओं में गिनी जाती है। इस साल टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है। लेकिन इससे पहले कंगारू टीम भारत दौरे पर आएगी। जहां भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। इसके लिए 16 खिलाड़ियों की टीम सामने है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 16 खिलाड़ियों की चुना जा सकता है। इसमें टीम (Team India) की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है, तो एक साथ तीन युवा खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे और प्रियांश आर्या को एक साथ टीम में स्थान दे सकता है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में होगी ऑस्ट्रेलिया सीरीज?

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में सीरीज खेली जानी है। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच में तीन वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है। इस सीरीज में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
हाल ही में रिपोर्ट्स में कहा गया था कि बीसीसीआई क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में अलग-अलग कप्तान रखने की मंशा बनाए हुए हैं। वहीं, रोहित शर्मा की बिगड़ी फॉर्म की वजह से श्रेयस अय्यर को वनडे टीम की कप्तानी सौंपने की भी खबर आई थी।
पिछले लंबे समय से वो वनडे में टीम इंडिया के काफी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं, आईपीएल और डोमेस्टिक लेवल पर उनकी कप्तानी की एक्सपर्ट्स ने भी काफी तारीफ की है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज से ही श्रेयस अय्यर को कप्तानी दी जा सकती है।
वैभव-आयुष-प्रियांश को एक साथ आएगी Team India का बुलावा!
इंडिया ए टीम (Team India) में लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या और अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे को एक साथ टीम इंडिया का बुलावा आ सकता है। आईपीएल 2025 में तीनों खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी का दिल जीता था।
- वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए, जिसमें 1 शतक (35 गेंदों पर) और 1 अर्धशतक भी शामिल है।
- आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 7 पारियों में 240 रन बनाए हैं, जिसमें एक 94 रनों की पारी शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 189 रहा है।
- प्रियांश आर्या ने पंजाब किंग्स के लिए 17 मैचों में 475 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। वो डेब्यू सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ संभावित भारतीय स्क्वाड-
वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ ( उप-कप्तान), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, अश्विनी कुमार, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, सरफराज खान, हर्ष दुबे।
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए: अनऑफिशियल वनडे सीरीज (2025)
डिसक्लेमर- मौजूदा समय में टीम की अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करने के चलते तीनों युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में स्थान मिल सकता है। ये टीम खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार की गई है, इसमें बदलाव की पूरी उम्मीद है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर