वेस्टइंडीज से 2 टेस्ट खेलने के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गिल (कप्तान), केएल (उपकप्तान), पंत, श्रेयस, शमी बाहर
Published - 04 Sep 2025, 02:55 PM | Updated - 04 Sep 2025, 03:00 PM

Table of Contents
Team India: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र से पहले ही टीम में कई बदलाव हुए हैं। टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इसकी शुरुआत से पहले ही टेस्ट रिटायरमेंट ली। अब शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट टीम विजय के लिए तैयार है।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस आगामी सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान हुआ है। इसकी कप्तानी शुभमन गिल करते दिखाई देंगे। इस सीरीज से श्रेयस, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी बाहर हो सकते हैं।
Team India को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम (Team India) को वेस्टइंडीज के साथ में दो टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। भारतीय टीम के आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र में ये दूसरी सीरीज है। इस सीरीज की मेजबानी भारतीय टीम को ही करनी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करके शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया टेस्ट रैकिंग में अपनी पोजिशन को बेहतर करने के इरादे से खेलेगी।
शुभमन गिल होंगे कप्तान, केएल कर सकते हैं उप-कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं, उप-कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर हो सकती है। केएल ने इंग्लैंड सीरीज में काफी शानदार परफॉर्म किया था, जिसके ईनाम के तौर पर केएल को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन अब आगामी सीरीज में केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
पंत, श्रेयस, शमी हो सकते हैं Team India से बाहर
भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंजरी का शिकार हो गए थे। इसकी वजह से वो आखिरी टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं बन सके थे। पंत एशिया कप की स्क्वाड का भी हिस्सा नहीं है, ऐसे में माना जा रहा है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम से बाहर हो सकते हैं। इसी के साथ मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी टीम से बाहर रखा जा सकता है।
श्रेयस अय्यर की आक्रामक लय के बाद भी उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ ही एशिया कप 2025 से भी बाहर रखा गया है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि श्रेयस को टीम से बाहर रखा जा सकता है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम में मौका मिलना मुश्किल मालूम दे रहा है। शमी को टीम इंडिया में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिला था। लेकिन इसके बाद से वो टीम से बाहर हैं। इस टीम मे सीनियर और युवा खिलाड़ियों के समीकरण को मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित स्क्वाड-
यशस्वी जायसवाल , केएल राहुल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
Team India बनाम वेस्टइंडीज शेड्यूल-
टेस्ट | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | नरेंद्र मोदी स्टेडियम |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | अरुण जेटली स्टेडियम |
डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी टीम (Team India) का ऐलान नहीं हुआ है। ये एक संभावित टीम है, जिसमें एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार किया गया है। इस टीम में बदलाव हो सकता है।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में अपना फेयरवेल मैच खेलेंगे ये 4 खिलाड़ी, BCCI देगा बड़ा मौका
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर