साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हो गई फिक्स, सूर्या (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, श्रेयस, हार्दिक, अक्षर...

Published - 17 Jul 2025, 05:22 PM | Updated - 17 Jul 2025, 05:25 PM

Team India Gets A New Spin Magician Will Get Chance To Make International Debut On Australia Tour 2

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का इस साल का शेड्यूल काफी बिजी है। मौजूदा समय में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इस सीरीज के बाद में भारतीय टीम को घरेलू सीरीज भी खेलनी है। वहीं, साउथ अफ्रीका टीम के साथ भी टीम इंडिया को टेस्ट के साथ ही लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट की सीरीज भी खेलनी है।

इस दौरे में टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सौंपी जाएगी। वहीं, आगामी आईसीसी टी-20 विश्वकप के मद्देनजर अफ्रीका खिलाड़ियों से भिड़त के लिए टीम की सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम में स्थान दिया जा सकता है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली इस सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20 मैचों के लिए टीम का चयन, शुभमन गिल की अगुवाई में GT से खेलने वाले सिर्फ 1 खिलाड़ी को जगह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या की कप्तानी में होगी टी-20 सीरीज

Team India Gets A New Spin Magician Will Get Chance To Make International Debut On Australia Tour 3

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस टी-20 सीरीज को आईसीसी टी-20 विश्कप 2026 के नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथ में हो सकती है। वहीं, उप-कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है। श्रेयस ने अपनी कप्तानी से दिग्गजों की भी तारीफें बटोरी हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि खिलाड़ी को इस सीरीज में उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

ऋषभ पंत हो सकते हैं ड्रॉप

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत मौजूदा समय में काफी अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनके स्थान पर संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। संजू पिछली कुछ सीरीज से टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रहे हैं। वहीं, बतौर सेकेंड ऑप्शन ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जा सकता है।

गेंदबाज जिताएंगे Team India को सीरीज

साउथ अफ्रीका और भारत (Team India) के बीच टी-20 के मैच बेहद रोमांचक होते हैं। विश्व कप को देखते हुए कहा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी पूरे जोश में ये सीरीज खेलने उतरेंगे। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के कंधों पर जीत की जिम्मेदारी होगी। भारतीय गेंदबाजी यूनिट में पेस अटैक का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को होगा, तो स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभालते दिखाई देंगे। इसी के साथ ही वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज और हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड (Team India)-

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज, हर्षित राणा

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20I सीरीज शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला टी2009 दिसंबर, मंगलवारबाराबती स्टेडियम, कटक
दूसरा टी2011 दिसंबर, गुरुवारमहाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा टी2014 दिसंबर, रविवारहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
चौथा टी2017 दिसंबर, बुधवारभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
पांचवां टी2019 दिसंबर, शुक्रवारनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

डिसक्लेमर- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अभी टीम की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ये टीम खिलाड़ियों की परफॉर्मेस के हिसाब से तैयार की गई है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 मैचों के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

Tagged:

team india bcci IND VS SA surya kumar yadav
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर