ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, पिता बन चुके 6 खिलाड़ियों को भी मौका
Published - 02 Sep 2025, 03:36 PM | Updated - 02 Sep 2025, 04:50 PM

टीम इंडिया (Team India) सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो कि टी20 प्रारूप में खेला जाएगा. वही इस टूर्नामेंट के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों वनडे सीरीज खेलनी है.
इस दौरे के लिए लंबे समय से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. जबकि पिता बन चुके 6 प्लेयर्स के शामिल किया जा सकता है. आइए भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2025 ODI Series) के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के संभावित 16 सदस्यीय टीम के बारे में जान लेते हैं.
अक्टूबर में Team India ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी ODI सीरीज
टीम इंडिया (Team India) इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस दौरान टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होना है. उससे पहले भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम ऐलान कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वनडे सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो सकती है.
रोहित टीम इंडिया (Team India) में वापसी के मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. खबरों की माने तो इस वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में उतर सकते हैं. इस सीरीज में हिटमैन का बल्ला चलता है तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपने आलोचकों का मुंह बंद करते हैं.
इनके अलावा स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी सफेद बॉल क्रिकेट में वापसी करते हुए देखा जा सकता है. बुमराह ने भी इस प्रारूप में चैंपियन ट्रॉफी से कोई वनडे मैच नहीं खेला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या भी नजर आ सकते हैं.
पिता बन चुके इन 6 खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
केएल राहुल ने इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने बतौर बल्लेबाज के रूप में 500 से अधिक रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वनडे सीरीज में केएल राहुल को मध्य क्रम में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. बता दें कि हाल केएल राहुल हाल ही में पिता बने हैं. केएल राहुल के घर 24 मार्च 2025 को बेटी का जन्म हुआ था.
उनके अलावा टीम इंडिया (Team India) तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पिछले साल पिता बने थे. उनकी पत्नी, स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन ने 4 सितंबर, 2023 को एक बेटे को जन्म दिया. बुमराह के बेटे अंगद है जो काफी क्यूट है. उनकी फोटों सोशल मीडिया पर काफी पंसद की जाती है. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दो बच्चों के पिता हैं. साल 2021 में बेटी वामिका और 2024 में बेटे अकाय का जन्म हुआ. हालांकि, उन्होंने अपने दोनों बच्चों के चेहरा रिवील नहीं किया है. जिसकी झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.
उनके अलावा टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा पिछले साल दूसरे बच्चे के पिता बने थे.उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर 2024 की देर रात बेटे को जन्म दिया. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे. जबकि हार्दिक पांड्या का पिछले साल तलाक हो चुका है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले अपने बेटे के साथ समय बीता रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
Team India : रोहित शर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), , रिंकू सिंह, रियान पराग, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
AUS vs IND 2025 : वनडे सीरीज शेड्यूल यहां देखे
मैच क्रम | तारीख | स्टेडियम (हिंदी नाम) | शहर (हिंदी नाम) | समय (IST) |
---|---|---|---|---|
पहला वनडे | 19 अक्टूबर 2025 | पर्थ स्टेडियम | पर्थ | रात 11:30 बजे |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर 2025 | एडिलेड ओवल | एडिलेड | शाम 8:30 बजे |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर 2025 | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) | सिडनी | शाम 9:00 बजे |
यह भी पढ़े : एक बार फिर सामने आई कोहली से गंभीर की जलन, विराट को नहीं इस खिलाड़ी को बताया 'रन मशीन'
डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें।
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर