ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, शाहरुख़ खान की KKR से खेले 7 खिलाड़ियों को मिली जगह

Published - 28 Oct 2025, 10:02 AM | Updated - 28 Oct 2025, 10:04 AM

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी हैं। वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2 -1 से अपने नाम किया। अब इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ होने जा रहा हैं और जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से कैनबरा में होगी।

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चूका हैं जिसमे शाहरुख़ खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सात खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वो KKR के 7 खिलाड़ी ?

शाहरुख़ खान की KKR से खेले 7 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज में भारतीय टीम में शाहरुख़ खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलने वाले सात खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली हैं।

यह सात खिलाड़ी कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, विकेटकीपर संजू सेमसन, स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव और वरुण चक्रवती , तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा और फिनिशर रिंकू सिंह को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया हैं।

इनमें से कुछ खिलाड़ी वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी पहले किसी न किसी आईपीएल सीजन में इस टीम से जुड़ चुके हैं। वर्तमान में हर्षित राणा, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती इस टीम का हिस्सा हैं।

कप्तान सूर्यकुमार यादव 2014 से 2017 तक इस टीम से जुड़े रहे, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल 2018 से 2021 तक इस फ्रैंचाइज़ी के लिए खेले। विकेटकीपर संजू सैमसन भी 2012 में इस टीम का हिस्सा रहे थे, वहीं कुलदीप यादव 2016 से 2021 तक इस टीम के लिए खेलते रहे।

इन खिलाड़ियों को भी मिली Team India में जगह

टीम इंडिया (Team India) में कुछ ऐसे प्रतिभाशाली नाम भी शामिल किए गए हैं जिन्होंने हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। इनमें जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

ये सभी खिलाड़ी अपने-अपने विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी धारदार यॉर्कर और डेथ ओवर्स में नियंत्रण के लिए मशहूर हैं ।

वहीं शिवम दुबे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और जरूरत पड़ने पर उपयोगी गेंदबाजी से टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर स्पिन विभाग में ऑलराउंड विकल्प के तौर पर अहम भूमिका निभा सकते हैं।

युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने हाल के आईपीएल सीज़न में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।

वहीं जितेश शर्मा बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम में शामिल हुए हैं , जो अपनी तेज बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कौशल के कारण टीम में अतिरिक्त गहराई जोड़ते हैं। अर्शदीप सिंह अपनी सटीक लाइन और स्विंग गेंदबाजी से नए और पुराने दोनों गेंदों से खतरा पैदा करने की क्षमता रखते हैं।

29 अक्टूबर से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज़

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक खेली जाएगी। यह सीरीज़ टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी के लिए दोनों टीमों के लिए अहम मानी जा रही है।

टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। कोच गौतम गंभीर के साथ टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार संतुलन दिखेगा।

T20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर

ये भी पढ़े : केएल राहुल की चमकी किस्मत, मिथुन मन्हास हो रहे मेहरबान, अफ्रीका ODI सीरीज में मिल रही ये बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

indian cricket team ipl ind vs aus kkr Shahrukh Khan

इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कुल 7 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से कैनबरा में शुरू होगी।