मेलबर्न में होने वाले दूसरे टी20 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, KKR के 7 खिलाड़ियों को दिया गया मौका

Published - 30 Oct 2025, 12:29 PM

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला कैनबरा में खेला गया, लेकिन बारिश ने मैच के रोमांच पर पानी फेर दिया। अब मेलबर्न के मैदान पर भारतीय टीम (Team India) को दूसरा T20 मैच खेलना है।

इस दूसरे T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में केकेआर से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मौका मिला है। चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

मेलबर्न T20 के लिए Team India का हुआ ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा T20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस दूसरे T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है। इस 16 सदस्यीय टीम में कई अहम खिलाड़ियों को जगह मिली है।

भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो भारत की 16 सदस्यीय टीम में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलने वाले सात खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए उन सभी खिलाड़ियों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

सूर्यकुमार यादव को बनाया गया टीम का कप्तान

मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे T20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। सूर्या काफी समय से भारत की T20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। खास बात यह है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से खेल चुके हैं। फिलहाल वह मुंबई की टीम से खेलते हैं।

यह भी पढ़ें : AUS vs IND 2nd T20I Preview in Hindi: बारिश ने फेरा पहले मैच पर पानी, दूसरे टी20 में कौन रहेगा हावी? जानें पूरी जानकारी

केकेआर से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे T20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस टीम में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से खेलने वाले सात खिलाड़ियों को जगह मिली है।

जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल है जो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलते हैं। संजू सैमसन भी साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। लेकिन उन्हें केकेआर का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला था। वह सिर्फ बेंच पर ही नजर आए थे।

रिंकू सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती यह खिलाड़ी अभी भी केकेआर की टीम के लिए आईपीएल में खेलते हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और शुभमन गिल फिलहाल केकेआर की टीम के लिए नहीं खेलते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

इसके अलावा अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में कई अहम खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसमें तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे,अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, जैसे खिलाड़ी शामिल है जो अकेले अपनी दम पर टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। भारत की एक मजबूत टीम का चयन हुआ है।

मेलबर्न T20 के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे,अक्षर पटेल, जितेश शर्मा,संजू सैमसन,रिंकू सिंह,वाशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह,कुलदीप यादव, हर्षित राणा,वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें : कौन हैं 17 साल के Ben Austin? जिनकी अभ्यास मैच के दौरान गेंद लगने से हुई मौत

Tagged:

team india Suryakumar Yadav ind vs aus kkr kuldeep yadav harshit rana cricket news

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाना है।