इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, दल में शामिल हुए सिर्फ 3 गेंदबाज
Published - 14 Jul 2025, 11:33 AM | Updated - 14 Jul 2025, 11:43 AM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने विरोधी टीम के डगआउट में खलबली मचा दी है। इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की ये सीरीज बेहद रोमांचक स्थिती में है। अब इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान हुआ है। जोकि इंग्लैंड में तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। हैरान करने वाली बात ये है कि इस सीरीज में तीन गेंदबाजों को ही शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरा इस खिलाड़ी के लिए आखिरी, अब Team India के लिए सालों तक नहीं मिलेगा मौका
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच में बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। ये सीरीज भारतीय पुरुष टीम की नहीं, बल्कि महिला टीम की है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 16 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथ में है।
वहीं, टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना के पास है। बता दें, सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई को साउथम्पटन में खेला जाएगा, तो दूसरे टेस्ट की मेजबानी लॉर्ड्स टेस्ट को सौंपी जाएगी, ये मैच 19 जुलाई शनिवार को होगा। वहीं, वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 जुलाई को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा।
Team India में सिर्फ तीन गेंदबाजों की मिली जगह

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर गेंदबाज सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही मौका मिला है। इसमें अरुंधति रेड्डी, श्री चारानी और राधा यादव का नाम शामिल है। हालांकि, टीम में बॉलिंग के लिए ऑप्शन की कमीं नहीं है, क्योंकि 16 खिलाड़ियों में टीम में ऑलराउंडर ऑप्शन मौजूद है।
ये खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी विरोधियों की परास्त करने की क्षमता रखती हैं। ऑलराउंडर्स की लिस्ट में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ ही हरलीन देओल, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और सायली सतघरे का नाम शामिल है।
कैसा रहा Team India की इन 3 गेंदबाजों का प्रदर्शन
भारतीय टीम की वनडे सीरीज के स्क्वाड में शामिल की गईं इन तीन खिलाड़ियों की दहशत इंग्लैंड के डगआउट में देखी जा सकती है। 20 साल की गेंदबाज श्रीचारानी ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कुल 10 विकेट हासिल कर लिए हैं। वो इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रही हैं।
वहीं, राधा यादव ने 5 मैचों में 6 विकेट निकाले हैं। जिसके बाद वो टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं, जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी ने भी टी-20 सीरीज में 6 विकेट लिए हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनकी परफॉर्मेंस पर सभी की नजर है।
Team India ने जीती टी-20 सीरीज
भारतीय महिला टीम 16 जुलाई से वनडे टीम के साथ मैच खेलेगी। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर चुकी है। इस जीत के बाद टीम इंडिया का उत्साह सांतवे आसमान पर है। इस जीत ने इंग्लैंड में इतिहास भी रच दिया है।
दरअसल, ये महिला क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार का सामना किया था।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड-
स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, ऋचा घोष, तेजल हसबनीस, रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सायली सतघरे, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, श्री चारानी, राधा यादव, शुचि उपाध्याय।
England ODI Series के लिए महिला टीम का शेड्यूल
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2...
रीड मोर
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर