इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 3 ODI मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऑफिशियल ऐलान, CSK से खेले 2 तो MI से खेले 5 खिलाड़ियों को मिला मौका

Published - 23 Aug 2025, 07:33 PM | Updated - 23 Aug 2025, 07:48 PM

England

England: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऑफिशियल ऐलान हो चुका है। बोर्ड ने इस बार स्क्वाड में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया है तो मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है।

बता दें कि, हाल ही में भारत और इंग्लैंड (England) के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो की बराबरी पर सीरीज को समाप्त किया था।

जहां गिल एंड कंपनी को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा तो आखिरी मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और इंग्लिश टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। अब टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड (England) टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार है, जबकि इस टीम के खिलाफ वह अपने व्हाइट बॉल सीरीज की शुरुआत करने वाली है।

England के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। प्रोटियाज बोर्ड ने इंग्लैंड (England) दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान टेम्बा बावुमा को बनाया है तो कगिसो रबाडा को भी वनडे स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन उनके खेलने पर संशय बना हुआ है।

दरअसल, रबाडा अभी टखने की चोट से उभर रहे हैं, जिसका चलते उनका इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, रबाडा की जगह यंग लेफ्ट आर्म पेसर मफाका को उनके विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी कहर बरपाती गेंदों से कंगारुओं को खूब परेशान किया था।

चेन्नई के दो खिलाड़ियों को मौका

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके दो खिलाड़ियों को मौका दिया है। इसमें सबसे पहला नाम आईपीएल 2025 में बल्ले से धमाल मचाने वाले युवा धाकड़ बल्लेबाज देवाल्ड ब्रेविस हैं जिन्होंने बीच सीजन आकर येलो आर्मी के लिए कई धांसू पारियां खेली थीं। वहीं, सीएसके के पूर्व तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को भी बतौर प्रमुख तेज गेंदबाज 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

मुंबई के 5 खिलाड़ी लेंगे England से लोहा

जहां चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ियों को प्रोटियाज दल ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है तो मुंबई इंडियंस के पास प्लेयर्स इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इसमें सबसे पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिक्लटन का है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में बल्ले से कई धमाकेदार पारियां एमआई के लिए खेलीं थी।

वहीं, कॉर्बिन बॉश को भी ऑलराउंडर के तहत स्क्वाड में शामिल किया गया है, जबकि 19 साल के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को भी इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे टीम में चुना गया है। ट्रिस्टन स्टब्स और देवाल्ड ब्रेविस भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस खेमे का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन बेहतर प्रदर्शन न कर पाने के चलते उन्हें बाहर भी कर दिया गया।

IND vs AUS: शमी की वापसी, श्रेयस अय्यर कप्तान, जडेजा-अक्षर को मौका, ऑस्ट्रेलिया में 3 ODI के लिए टीम इंडिया हुई पक्की

कब खेली जाएगी वनडे सीरीज?

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 2 सितंबर शाम 5:30 बजे हेंडिग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच की मेजबानी चार सितंबर को शाम 5:30 बजे क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 7 सितंबर को यूटिलीटा बाउल, साउथम्पटन में खेला जाएगा।

बता दें कि, इससे पहले साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार साल 2022 में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां पर वनडे सीरीज एक-एक की बराबरी पर समाप्त हुई थी, लेकिन इस बार प्रोटियाज हर हाल में वनडे सीरीज को अपने माम करना चाहेंगे और ट्रॉफी अपने देश जीतकर लौटना चाहेंगे। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में तीन मैच की वनडे सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इंग्लैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ॉर्ज़ी, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, रायन रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स।

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल

मैचतारीखसमय (IST)स्थान
पहला वनडे2 सितंबर 2025 (मंगलवार)शाम 5:30 बजेहेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा वनडे4 सितंबर 2025 (गुरुवार)शाम 5:30 बजेलॉर्ड्स, लंदन
तीसरा वनडे7 सितंबर 2025 (रविवार)दोपहर 3:30 बजे
रोज बाउल, साउथेम्प्टन

अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया, एशिया कप वाले 6 खिलाड़ी बाहर

Tagged:

south africa cricket team SOUTH AFRICA IPL 2025 South Africa vs England
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के बीच दो सितंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है।

प्रोटियाज बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान टेम्बा बावूमा को बनाया है।