श्रीलंका सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम आई सामने, 40 साल का बूढ़ा खिलाड़ी बना कप्तान

Published - 26 Aug 2025, 10:18 AM | Updated - 26 Aug 2025, 10:57 AM

Sri Lanka Series

Sri Lanka Series: एशिया कप 2025 की तैयारियां को पुख्ता करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। श्रीलंका को एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उनका सामना 13 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश से होगा.

लेकिन उससे पहले श्रीलंकाई टीम को एक और सीरीज खेलनी है। बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज (Sri Lanka Series) के लिए 40 साल के एक बूढ़े खिलाड़ी को कप्तान बनाया है, तो कई स्टार्स प्लेयर्स को स्क्वाड में मौका दिया है।

इस टीम के खिलाफ खेलेगी Sri Lanka Series

अगस्त में चर्चाएं चल रही थीं कि भारत और श्रीलंका (Sri Lanka Series) के बीच एशिया कप 2025 से पहले एक छोटी व्हाइट बॉल सीरीज आयोजित करवाई जा सकती है, लेकिन ऐसा संभव न हो सका। अब श्रीलंका (Sri Lanka Series) को इसी महीने अगस्त में जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जहां उन्हें दो वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।

श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 40 साल के अनुभवी खिलाड़ी क्रेग एर्विन को कप्तान बनाया है, तो सिकंदर रजा भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

पूर्व कप्तान की हुई वापसी

जिम्बाब्वे और श्रीलंका (Sri Lanka Series) के बीच खेली जाने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी बल्लेबाड और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर को भी वनडे स्क्वाड में वापसी का मौका दिया है। टेलर ने अपने देश के लिए आखिरी मैच साल 2021 में, आयरलैंड के खिलाफ खेलते नजर आए थे, जिसके बाद आईसीसी द्वारा उनपर तीन साल का लंबा बैन लगा दिया गया था।

मगर अब टेलर एक खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही टेलर से अब श्रीलंका के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में बड़ी पारियों की उम्मीद होगी।

चोट से वापसी लौटे रिचर्ड नगरावा

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम में श्रीलंका के खिलाफ स्टार तेज गेंदबाज रिचर्ड नगरावा को भी वापसी का मौका मिला है। नगरावा काफी लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे, लेकिन अब पूरी तरह से फिट होकर वह मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। श्रीलंका (Sri Lanka Series) के खिलाफ रिचर्ड नगरावा और ब्लेसिंग मुजरबानी की जोड़ी से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

वहीं, कप्तान क्रेग एर्विन के साथ टीम में अनुभवी ऑलराउंडर सीन विलियम्स और सिकंदर रजा को शामिल किया गया है, को रिचर्ड नगरावा और ब्लेसिंग मुजरबानी जैसे स्टार खिलाड़ियों पर भी चयनकर्ताओं ने दांव लगाया है। वहीं, क्लाइव मांडांडे, टोनी मुनयोंगा, ब्रैड इवांस और अर्नेस्ट मसुकु की भी श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में वापसी हुई है, जिन्हें पिछली ODI सीरीज में सेलेक्टर्स ने मौका नहीं दिया था।

जिम्बाब्वे के साथ 2 वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

कब और कहां खेली जाएगी सीरीज?

जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका (Sri Lanka Series) के बीच वनडे सीरीज अगस्त और सितंबर 2025 में आयोजित होगी। सबसे पहले श्रीलंकाई टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैच की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार, 29 अगस्त को आयोजित होगा। इसके बाद दूसरा वनडे मैच 31 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा।

यह दोनों मैच स्पोर्ट क्लब हरारे में खेले जा सकते हैं। वहीं, वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद 3 सितंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। जबकि दूसरा मैच 6 और तीसरा मैच सात सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज की समाप्ति के बाद श्रीलंकाई टीम सीधा संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित एशिया कप 2025 के लिए उड़ान भरेगी।

Sri Lanka Series के खिलाफ जिम्बाब्वे का वनडे स्क्वाड

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन कर्रन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडु, वेस्ली मढेवेरे, क्लाइव मडांडे, अर्नेस्ट मसुकु, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स।

एशिया कप 2025 से पहले जिम्बाब्वे के साथ ODI सीरीज खेलेगी टीम, स्क्वॉड का हुआ ऐलान, इन 5 IPL टीमों से 1-1 खिलाड़ी को मौका

Tagged:

Craig Ervine Sean Williams Sri Lanka Series SL vs ZIM ODI Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

जिम्बाब्वे बोर्ड ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 40 साल के अनुभवी बल्लेबाज क्रेग एर्विन को बनाया गया है।

हां, श्रीलंका एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है।