न्यूजीलैंड के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों को किया गया ड्रॉप

Published - 22 Jul 2025, 12:28 PM | Updated - 22 Jul 2025, 12:59 PM

16 Member Team Announced Squad For New Zealand Tour These 4 Players Were Dropped

New Zealand Tour: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां पर अब टीम इंडिया (Team India) को सीरीज के बाकी के दो टेस्ट मैच खेलने है। इस सीरीज के बाद में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टेस्ट टीम को देश में ही टेस्ट सीरीज खेलनी है।

इसी बीच अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान हुआ है। सीरीज की शुरुआत 30 जुलाई से होने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम के 4 बड़े खिलाड़ियों को बोर्ड ने ड्रॉप कर दिया है।

ये भी पढ़ें- ज़िम्बाब्वे में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, पंजाब किंग्स की टीम से खेलने वाले 2 स्टार बैटर को जगह

New Zealand Tour के लिए हुआ टीम का ऐलान

भारत और इंग्लैंड (India vsEngland) के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज (New Zealand Tour) के लिए जिम्बाव्बे की स्क्वाड का ऐलान हुआ है।

क्रेग एर्विन के हाथ में आगामी सीरीज की जिम्मेदारी दी गई है। इस सीरीज की शुरुआत 30 जुलाई से होगी, तो सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 7 अगस्त से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को वापसी का मौका मिला है।

New Zealand Tour के लिए हुई इन खिलाड़ियों की वापसी

16 Member Team Announced Squad For New Zealand Tour These 4 Players Were Dropped 1

न्यूजीलैंड (New Zealand Tour) और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने कई खिलाड़ियों की वापसी करवाई है। इसमें सिकंदर रजा और बेन करन का नाम भी शामिल है। इसी के साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में हाथ की चोट का शिकार हुए बेन करन को भी सीरीज में कमबैक का मौका दिया गया है। वहीं, रॉय कैया और तनुनुरवा मकोनी पर भी सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में भरोसा जताया है।

जिम्बाब्वे टीम के लिए अच्छी खबर ये भी है कि टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट भी टीम में लौट आए हैं। बता दें, खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में सिर में चोट लगी थी। लेकिन अब वो वापसी के लिए तैयार है। इन खिलाड़ियों की वापसी के साथ ही बोर्ड ने 4 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया है।

New Zealand Tour के लिए इन 4 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज (New Zealand Tour) के लिए जिम्बाव्बे बोर्ड ने 4 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। इसमें ताकुदजवानाशे कैतानो, प्रिंस मासवाउरे, वेस्ली मधेवेरे और कुंदाई माटिगिमु का नाम शामिल है।

  1. ताकुदजवानाशे कैतानो टीम के सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज के दो मैचों में वो सिर्फ 52 रन ही बना सके थे।
  2. 36 साल के प्रिंस मासवाउरे को भी टीम से बाहर किया गया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट मैच में दोनों पारियों में सिर्फ 19 रन ही बनाए थे।
  3. वेस्ली मधेवेरे को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 24 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था, इस दौरान वो सिर्फ 13 रन ही बना सके थे।
  4. कुंदाई माटिगिमु को भी टीम से बाहर किया गया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले अपने आखिरी टेस्ट में सिर्फ दो विकेट लिए थे, जबकि गेंदबाज ने 124 रन खर्च कर दिए थे।

New Zealand Tour के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वॉड

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स

न्यूजीलैंड- जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखेंस्थान
पहला टेस्ट30 जुलाई - 03 अगस्तक्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
दूसरा टेस्ट07 अगस्त - 11 अगस्तक्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के अंतिम 2 टेस्ट से पहले टीम इंडिया का ऐलान, 17 सदस्यीय दल में CSK के 2, तो MI से 1 खिलाड़ी का नाम

Tagged:

New Zealand cricket team cricket news Sikandar Raza Zimbabwe vs New Zealand NZ vs ZIM
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर