दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम, 39 साल के ऑलराउंडर को मिली कप्तानी

Published - 19 Jul 2025, 02:19 PM

South Africa

South Africa: भारत के इंग्लैंड दौरे के समापन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 31 जुलाई से 4 अगस्त तक श्रृंखला का आखिरी और पांच मैच खेला जाएगा, जिसका गवाह द ओवल क्रिकेट ग्राउंड बनेगा। लेकिन इससे पहले दोनों टीमें चौथे टेस्ट के लिए मैनचेस्टर में एक-दूसरे से टकराने वाली है। यदि इंग्लिश टीम यह मैच जीत जारी है तो टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने का सपना टूट जाएगा।

जहां एक ओर शुभमन गिल एंड कंपनी इंग्लैंड में सीरीज बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इसकी कमान 39 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी है।

South Africa से भिड़ने के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज अपने चौथे पड़ाव पर पहुंच गई है। मैनचेस्टर में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड को हराकर श्रृंखला 2-2 से बराबर करना चाहेगी। जहां एक तरफ इस टेस्ट सीरीज का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर जिम्बाब्वे में ट्राई सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें मेजबान जिम्बाब्वे दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के सामने है। 14 जुलाई को हरारे में प्रोटियाज़ टीम और जिम्बाब्वे (Zimbabwe vs South Africa) के बीच श्रृंखला का ओपनिंग मैच खेला गया, जिसमें मेहमान टीम के हाथ पांच विकेटों से शानदार जीत लगी।

39 वर्षीय खिलाड़ी को मिली कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (New Zealand vs South Africa) के खिलाफ ट्राई टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसकी कमान स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को सौंपी गई है। 39 वर्षीय के पास बल्ले औे गेंद दोनों से धमाल मचाने की काबिलियत है। इसके अलावा उनकी कप्तानी में टीम ने हाल के वर्षों में कई अहम मुकाबले जीते हैं।

हालांकि, वह अब तक ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे को जीत नहीं दिला सके हैं। जिम्बाब्वे की इस टीम में कई ऐसे नाम शामिल हैं जो लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। तेज गेंदबाज रिचर्ड नगरावा को पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट के कारण कुछ समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा था, लेकिन अब उन्हें टीम में मौका मिल गया है।

South Africa टी20 सीरीज के लिए युवा ऑलराउंडर को मौका

युवा ऑलराउंडर ब्रायन बेनेट को भी इस टीम में शामिल किया गया है। उन्हें हाल ही में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे, क्योंकि वह चोटिल हो गए थे। हालांकि, अब वो फिट होकर वापसी कर चुके हैं और टीम प्रबंधन ने उन पर फिर से भरोसा जताया है।

उनकी मौजूदगी से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी और उनका गेंदबाजी विकल्प भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। पिछले कुछ सीरीज में भी टीम का हिस्सा रहे रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा और ताशिंगा मुसेकीवा जैसे खिलाड़ियों को फिर से मौका दिया गया है।

त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी दांव खेला है। विकेटकीपर-बल्लेबाज तफादज़वा त्सिगा, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी और लेग स्पिनर विंसेंट मसेकेसा के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में मौका दिया है।

वहीं, अगर ट्राई सीरीज के शेड्यूल की बात की जाए तो जिम्बाब्वे की टीम ने 14 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की। इसके बाद 18 जुलाई को उनका मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ। 20 जुलाई को टीम एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी और फिर 24 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ राउंड-रॉबिन चरण का अंतिम मुकाबला खेलेगी। यदि जिम्बाब्वे टॉप दो में जगह बनाता है तो वह 26 जुलाई को फाइनल में खेलेगा।

  • 39 वर्षीय सिकंदर रजा को जिम्बाब्वे टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई, जो दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही ट्राई सीरीज में टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
  • चोट के बाद तेज गेंदबाज रिचर्ड नगरावा की टीम में वापसी हुई, जबकि ब्रायन बेनेट जैसे युवा ऑलराउंडर को भी फिट होकर दोबारा टीम में मौका मिला।
  • जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों—तफादज़वा त्सिगा (विकेटकीपर), न्यूमैन न्यामहुरी (तेज गेंदबाज) और विंसेंट मसेकेसा (लेग स्पिनर) को टीम में शामिल किया।
  • टी20 त्रिकोणीय सीरीज 14 से 26 जुलाई 2025 तक हरारे में आयोजित की जा रही है, जिसमें जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं
  • राउंड-रॉबिन स्टेज में जिम्बाब्वे को 14, 18, 20 और 24 जुलाई को मुकाबले खेलने हैं, जिसके बाद शीर्ष दो टीमें 26 जुलाई को फाइनल में भिड़ेंगी।

South Africa के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मसेकेसा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहूरी, तफदजवा त्सिगा।

ट्राई सीरीज के लिए South Africa का शेड्यूल

तारीखमैच विवरणस्थान
14 जुलाईजिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला मैचहरारे
16 जुलाईदक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा मैचहरारे
18 जुलाईजिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा मैचहरारे
20 जुलाईजिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका, चौथा मैचहरारे
22 जुलाईन्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, पांचवां मैचहरारे
24 जुलाईजिम्बाब्वे बनाम न्यूज़ीलैंड, छठा मैचहरारे
26 जुलाईफाइनलहरारे

यह भी पढ़ें: कप्तान ने लिया बड़ा फैसला, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं लेंगे हिस्सा

Tagged:

south africa cricket team Gerald Coetzee Rassie van der Dussen Zim vs SA
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर