पाकिस्तान के साथ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR के स्टार बल्लेबाज को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी
Published - 19 Jul 2025, 08:01 AM

Table of Contents
KKR : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 5 सितंबर से होने जा रही है. जबकि फाइनल मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे हाइवेल्टेज मुकाबला 7 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा.
लेकिन उससे पहले बड़ी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान (Pakistan) के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रहे खिलाड़ी को कप्तान चुना गया है.
KKR की टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी को मिली कप्तानी
एशिया कप 2025 से पहले भारत इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज रहा है तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) बोर्ड ने भी अपने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das)
को कप्तान के रूप में चुना गया है जो इस सीरीज में कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि श्रीलंका से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद नजमुल हुसैन शांतों ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
जिसके बाद टी20 सीरीज में लिटन दास (Litton Das) को कप्तान चुना गया. उनकी कप्तानी में बांग्लादेश को 2-1 से जीत मिली. अब लिटन दास की पूरी कोशिश रहेगी मेहमान टीम पाकिस्तान को हराकर बैक टू बैक 2 टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया जाए.
IPL में लिटन दास ने साल 2023 में KKR के लिए था डेब्यू
लिटन दास (Litton Das) का बांग्लादेश क्रिकेट टीम का बड़ा नाम है. उन्होंने टी20 प्रारूप में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके हैं. बता कि साल 2023 में KKR ने नीलामी में दास को उनके बेस प्राइस यानी सिर्फ ₹50 लाख में खरीदा गया था.
मगर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बांग्लादेश के कप्तान को सिर्फ 1 मैच खेलने का ही मौका मिला. इस मुकाबले में लटिन दास सिर्फ 4 रन ही बना सके. उसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है.
BAN vs PAK टी20 सीरीज का शेड्यूल यहां देखें
तारीख | स्थान | समय | मैच विवरण |
---|---|---|---|
20 जुलाई 2025 | शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर, ढाका | 6:00 PM | 1st T20I |
22 जुलाई 2025 | शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम, मीरपुर | 6:00 PM | 2nd T20I |
24 जुलाई 2025 | शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम, मीरपुर | 6:00 PM | 3rd T20I |
T20 सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का स्क्वाड
बांग्लादेश क्रिकेट टीम : लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन.
यह भी पढ़े: पाकिस्तान का स्टार बल्लेबाज KKR के लिए खेल रहा क्रिकेट, शाहरूख खान दे रहे मुंह मांगी रकम
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर