22 जुलाई को पाकिस्तान के साथ टी20 मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL में KKR के लिए 1 सिर्फ मैच खेलने वाले मिली कमान
Published - 20 Jul 2025, 10:21 AM | Updated - 20 Jul 2025, 10:37 AM

Table of Contents
KKR: आगामी साल होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप के मद्देनजर सभी देश टी-20 फॉर्मेट में सीरीज खेल रहे हैं। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी टी-20 सीरीज के लिए तैयार है। 22 जुलाई को पाक टीम को टी-20 मुकाबले की शुरूआत करनी है। इसके लिए विरोधी टीम ने 16 खिलाड़ियों की टीम की अनाउंसमेंट कर दी है।
पाकिस्तान के साथ होने वाली इस सीरीज के लिए जिस टीम की अनाउंसमेंट की गई है, उसमें आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस टीम में सिर्फ एक ही आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी को जगह मिली है, जोकि टीम का कप्तान है और केकेआर (KKR) के साथ सिर्फ एक मैच ही खेला है।
KKR के साथ एक मैच खेलने वाला खिलाड़ी करेगा कप्तानी

पाकिस्तान टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है, जहां पर पाक टीम को बांग्लादेश टीम के साथ में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 22 जुलाई और तीसरा मैच 24 जुलाई को खेला जाना है। इस सीरीज में केकेआर टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी को कप्तानी दी गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग में पार्टिसिपेट करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) लीग की तीसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। इसी टीम के लिए सिर्फ एक मैच खेलने वाले लिटन दास को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की कमान सौंपी गई है। लिटन दास साल 2023 में सिर्फ एक मैच केकेआर के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए थे। लेकिन 30 साल के विकेटकीपर खिलाड़ी द्वारा अपने देश के लिए शानदार परफॉर्मेस जारी है।
लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए रचा इतिहास!
विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) की कप्तानी में बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली सीरीज में जीत हासिल की है। बल्लेबाज दो विदेशी टी20 सीरीज़ जीतने वाले बांग्लादेश के पहले कप्तान बनकर इतिहास बना चुके हैं। बता दें, उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश को वेस्टइंडीज में 3-0 से जीत भी दिलाई थी।
इसी के साथ ही अगर बांग्लादेश के खेमे पर नजर डालें, तो इस समय टीम में शामिल तंजीद हसन, लिट्टन, तौहीद हृदोय और शमीम हुसैन फ़ॉर्म में हैं। खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया है। वहीं, ऑफ स्पिनर महेदी हसन, ऋषद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान भी अच्छी फॉर्म में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली बांग्लादेश की सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश स्क्वाड-
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान स्क्वाड-
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम।
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान टीम शेड्यूल (Bangladesh T20 Series)-
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला T20I | 20 जुलाई | मीरपुर |
दूसरा T20I | 22 जुलाई | मीरपुर |
तीसरा T20I | 24 जुलाई | मीरपुर |
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर