न्यूजीलैंड के साथ टी20 मैच खेलने के लिए चुनी गई टीम, 39 वर्षीय दिग्गज को बोर्ड ने चुना अपना कप्तान

Published - 20 Jul 2025, 03:52 PM | Updated - 20 Jul 2025, 04:15 PM

New Zealand

New Zealand: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण में पहुंच रही है, क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें न केवल इस ऐतिहासिक मैच पर बल्कि भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी टिकी हैं। एजबेस्टन टेस्ट की धमाकेदार जीत के बाद मेहमान टीम को लॉर्ड्स में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, अब दोनों टीमें 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे मैच के लिए एक-दूसरे से टकराने वाली है।

यदि शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम यह भिड़ंत अपने नाम करने में नाकाम रहती है तो उसके हाथों से सीरीज निकल जाएगी। जहां एक ओर भारतीय खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट की तैयारियों में जुटी हुई है, तो वहीं क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड टी20 सीरीज (New Zealand T20 Series) के लिए टीम की घोषणा कर दी है।

New Zealand के साथ टी20 मैच खेलने के लिए चुनी गई टीम

इंग्लैंड में जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज चल रही है, वहीं अफ्रीकी महाद्वीप में भी जबरदस्त क्रिकेट एक्शन देखने को मिल रहा है। जिम्बाब्वे में एक त्रिकोणीय T20 सीरीज का आयोजन हो रहा है, जिसमें मेज़बान टीम के अलावा न्यूजीलैंड (New Zealand) और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 14 जुलाई को हरारे में खेला गया, जहां दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से शिकस्त दी।

प्रोटियाज टीम ने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी ऑलराउंडर और 39 वर्षीय खिलाड़ी सिकंदर रजा को टीम की कप्तानी सौंपी है। सिकंदर रजा की अगुवाई में टीम बेहतर प्रदर्शन करने और घरेलू दर्शकों के सामने अपनी ताकत दिखाने के इरादे से मैदान में उतर रही है।

टीम के रहे हैं अहम खिलाड़ी

सिकंदर रज़ा पिछले कई सालों से ज़िम्बाब्वे टीम के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से लगातार मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड (New Zealand) और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय जिम्बाब्वे टीम में अनुभव और युवा जोश का सही संतुलन है।

टीम की बल्लेबाजी लाइनअप में ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवेरे और क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर) जैसे नाम शामिल हैं, जो शीर्ष क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी प्रदान कर सकते हैं। टोनी मुनयोंगा और डायोन मायर्स जैसे खिलाड़ी भी मध्य क्रम को मजबूती देंगे और तेज़ रन बनाने की क्षमता रखते हैं।

इन 2 खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका

तेज गेंदबाजी की अगुवाई रिचर्ड नगारावा और ब्लेसिंग मुजरबानी करेंगे। ट्रेवर ग्वांडू भी तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे। स्पिन विभाग में सिकंदर रज़ा और वेलिंगटन मसाकाद्जा के अलावा तफदज़वा त्सिगा, टिनोटेंडा मापोसा और न्यूमैन न्यामहुरी जैसे युवा स्पिनर भी शामिल हैं, जो मध्य ओवरों में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। टीम में न्यूमैन न्यामहुरी और विंसेंट मसेकेसा जैसे कुछ नए चेहरे भी हैं, जिन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है।।

  • जिम्बाब्वे में ट्राई सीरीज का आगाज़: हरारे खेली जा रही सात मैच की त्रिकोणीय T20 सीरीज में जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया।

  • सिकंदर रजा की कप्तानी में संतुलित टीम: अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा की अगुवाई में जिम्बाब्वे की 16 सदस्यीय टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मेल देखने को मिल रहा है।

  • नए चेहरों को मिला मौका: न्यूमैन न्यामहुरी और विंसेंट मसेकेसा जैसे युवा खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

New Zealand के खिलाफ जिम्बाब्वे टीम

ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवेरे, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकिवा, टोनी मुनयोंगा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ट्रेवर ग्वांडू, डायोन मायर्स, तफदज़वा त्सिगा, टिनोटेंडा मापोसा, न्यूमैन न्यामहुरी, विंसेंट मसेकेसा

New Zealand का ट्राई टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल

दिनांकमुकाबलास्थानपरिणाम / समय (IST)
14 जुलाई (सोमवार)ज़िम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका (1वां मैच)हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेसाउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
16 जुलाई (बुधवार)न्यूज़ीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका (2वां मैच)हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेNew Zealand ने 21 रन से जीत दर्ज की
18 जुलाई (शुक्रवार)ज़िम्बाब्वे बनाम न्यूज़ीलैंड (3वां मैच)हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेNew Zealand ने 8 विकेट से जीत दर्ज की
20 जुलाई (रविवार)ज़िम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका (4था मैच)हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेमैच शुरू: 11:00 GMT / 4:30 PM IST
22 जुलाई (मंगलवार)न्यूज़ीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका (5वां मैच)हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेमैच शुरू: 11:00 GMT / 4:30 PM IST
24 जुलाई (गुरुवार)ज़िम्बाब्वे बनाम न्यूज़ीलैंड (6ठा मैच)हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेमैच शुरू: 11:00 GMT / 4:30 PM IST
26 जुलाई (शनिवार)फाइनल: TBC बनाम TBCहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेमैच शुरू: 11:00 GMT / 4:30 PM IST

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम, 39 साल के ऑलराउंडर को मिली कप्तानी

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर