लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 1594 दिनों के बाद घातक गेंदबाज का हुआ कमबैक

Published - 09 Jul 2025, 12:53 PM | Updated - 09 Jul 2025, 01:01 PM

Lord's Test

Lord's Test: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। श्रृंखला के शुरुआती मैच में इंग्लिश टीम ने बाजी मारी थी तो दूसरे मैच में शुभमन गिल एंड कंपनी ने एकतरफा जीत हासिल करके अंग्रेजों के मनोबल को ध्वस्त करने का कार्य किया था।

अब भारतीय टीम का लक्ष्य लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में जीत दर्ज करके श्रृंखला में 2-1 की बढ़त लेना होगा, ताकि वह विपक्षी टीम पर दबाव बना सके। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें एक घातक गेंदबाज 1594 दिन बाद टीम में वापसी कर रहा है।

1594 दिन बाद हुई Lord's Test में इस खिलाड़ी की वापसी

टीम इंडिया का लक्ष्य लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में शानदार प्रदर्शन करके सीरीज में बढ़त बनाना होगा, जबकि इस मैच में भारतीय टीम के सुपर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी करते हुए नजर आएंगे। बुमराह को दूसरे टेस्ट में रेस्ट दिया गया था, जबकि इंग्लिश टीम में भी 150 की गति से गेंदबाजी करने वाले जोफ्रा आर्चर की 1594 दिन बाद टीम में कमबैक हो रहा है।

आर्चर ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के लिए आखिरी टेस्ट 24 फरवरी 2021 को भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर खेला था, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट से दूरी बना ली थी। हालांकि, अब एक बार फिर आर्चर इंग्लिश परिस्थितियों में अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों के कठिन सवाल पूछते नजर आएंगे।

भारतीय बल्लेबाजों के लिए Lord's Test में मुसीबत बन सकते हैं ये खिलाड़ी

जोफ्रा आर्चर ने इंजरी के चलते काफी लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई है। हालांकि, इस दौरान वह व्हाइट बॉल टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब वह एक बार फिर क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप में वापसी के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

आर्चर ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में वापसी करने से पहले ससेक्स के लिए डरहम के खिलाफ एक फर्स्ट क्लास मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन किया था। आर्चर ने पहली पारी में 18 ओवर डाले थे, जिसमें 8 ओवर मेडन रहे और इस दौरान उन्होंने 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

जबकि बल्ले से 31 रन भी बनाए थे। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के लिए जोफ्रा आर्चर तीसरे टेस्ट (IND vs ENG) में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं, क्योंकि लॉर्ड्स की पिच पर यह घातक गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को न सिर्फ अपनी गति से बल्कि स्विंग और सीम गेंदबाजी से भी परेशान कर सकता है।

दरअसल, इस सीरीज में भारतीय गेंदबाज पहली बार 145 से अधिक गति वाले गेंदबाज का सामना करेंगे और वह भी लॉर्ड्स के मैदान पर, जो कि टीम इंडिया के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होने वाला है।

  • आर्चर ने भारत के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं।
  • इस दौरान आर्चर सिर्फ चार विकेट चटकाने में सफल हुए हैं।

गस एटकिंसन की Lord's Test में हुई वापसी

जोफ्रा आर्चर के अलावा इंग्लिश टीम के मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए दाए हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को भी स्क्वाड में शामिल किया है। वह लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में आर्चर के साथ गेंदबाजी साझेदारी निभाते दिखाई देंगे। एटकिंसन इंग्लिश पिचों पर कप्तान बेन स्टोक्स के लिए सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं।

उन्होंने इंग्लैंड में कुल 7 मैच की 14 पारियों में 37 विकेट चटकाए हैं, जबकि उनकी औसत 20.56 की और स्ट्राइक रेट 30.1 का है। 6 फीट 2 इंच का यह गेंदबाज बॉल को आगे डालकर स्विंग करवाने के लिए मशहूर है, जो कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी समस्या बन सकता है।

हालांकि, एटकिंसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले एकमात्र टेस्ट की दोनों पारियों में सिर्फ 3 विकेट लिए थे। पहली पारी में जहां दो विकेट उन्हें मिले तो एक सफलता उन्हें दूसरी पारी में प्राप्त हुई। बता दें कि एटकिंसन पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे।

प्रारूपमैचपारियांगेंदेंरनविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मैच
टेस्ट122319681227557/4512/106
वनडे1111472527132/282/28
टी20446512264/204/20

Lord's Test मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का स्क्वाड:

बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जो रूट, बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, जैकब बैथेल, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर, गस एटकिंसन, जॉश टंग, जेमी ओवरटन, सैम कुक।

लॉर्ड्स नहीं ओवल के मैदान पर संन्यास लेगा ये खिलाड़ी, अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को जिताए कई मुकाबले

Tagged:

Ind vs Eng jofra archer England vs India Lord's Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर