ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, टेस्ट के बाद अब स्टार बैटर को बोर्ड ने सौंपी ODI की कप्तानी
Published - 27 Jul 2025, 01:41 PM | Updated - 27 Jul 2025, 01:49 PM

Table of Contents
Australia : टी20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 से पहले सीरीज की बाढ़ सी आ गई है. इन दोनों टूर्नामेंट में खेलने से पहले सभी टीम एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है. भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.
इस दौरे के बाद इंडियन क्रिकेट टीम FTP के अनुसार ऑस्ट्रेलिया (Australi) के दौरे पर जाएगी. उससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया और इस वनडे सीरीज के लिए टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने वाले स्टार बल्लेबाज को ही जिम्मेदारी सौंप दी है.
Australia वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अक्टूबर में 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. उससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं. इस सीरीज की शुरुआत 19 अगस्त से होने जा रही है. उससे पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का वनडे स्क्वाड सामने आ चुका है. इस दौरे के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
बता दें कि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और ट्रिस्टन स्टब्स भी टीम में वापसी कर रहे हैं, जिससे टीम को मजबूती प्राप्त हो सके. वहीं रेयान रिकेल्टन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, वियान मुल्डर को भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल के महीनों में प्रोटियाज़ के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
टेस्ट के बाद इस खिलाड़ी को मिली ODI की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज में टेस्ट में कप्तानी करने वाले टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को कप्तान के रूप में चुना गया है. WTC 2025 के फाइनल में इंजर्ड हो जाने के बाद उनकी वापसी हो रही है. उन्होंने टेस्ट शानदार कप्तानी करते हुए अफ्रीका की टीम के फाइनल में पहुंचाया है.
टेम्बा बावुमा की कप्तानी में अफ्रीका टीम पहली बार आईसीसी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतने में सफल रही. इस टूर्नामेंट मेंऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. अब ऐसे में दोनों टीमों वनडे सीरीज में आमने-सामने होगी.
मुख्य कोच कॉनराड की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
इस दौरे के लिए अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. जबकि डेवाल्ड ब्रेविसस, , प्रेनेलन सुब्रायेन और डी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. जिसके बाद अफ्रीका की टीम को कमतर आंका जा सरा है. वहीं साउथ अफ्रीका मुख्य कोच ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
“डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद आराम करने के बाद हमारे वरिष्ठ खिलाड़ियों का टीम में वापस आना बहुत अच्छा है. उनका अनुभव और गुणवत्ता टीम को और भी मज़बूत बनाती है क्योंकि हम दोनों प्रारूपों में एक मज़बूत कोर टीम का निर्माण जारी रख रहे हैं.''
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड ने आगे कहा कि,
"अब से हर सीरीज़ अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप और 2027 में घरेलू मैदान पर होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप के लिए हमारी टीम को आकार देने में अहम भूमिका निभाएगी. ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना कभी आसान नहीं होता. हम जानते हैं कि उनकी परिस्थितियाँ और उनकी तीव्रता हर क्षेत्र में हमारी परीक्षा लेगी, और हम ठीक इसी तरह की चुनौती की तलाश में हैं."
AUS vs SA 2025 वनडे सीरीज कार्यक्रम
पहला वनडे - 19 अगस्त, कैज़लिस स्टेडियम, केर्न्स
दूसरा वनडे - 22 अगस्त, ग्रेट बैरियर रीफ़ एरिना, मैके
तीसरा वनडे - 24 अगस्त, ग्रेट बैरियर रीफ़ एरिना, मैके
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम
साउथ अफ्रीका वनडे टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन.
यह भी पढ़े : कौन होगा टीम इंडिया का नया हेड कोच? इंग्लैंड दौरे के बीच सामने आया इस दिग्गज का नाम
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर