एशिया कप के लिए हुई 16 सदस्यीय टीम की घोषणा, 'अनफ़िट' खिलाड़ी को भी मिली जगह
Published - 29 Aug 2025, 12:17 PM | Updated - 29 Aug 2025, 12:28 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 9 सितंबर से होनो जा रही है. लगभग सभी 8 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. हालांकि 30 अगस्त से पहले कोई भी टीम अपने स्क्वाड में किसी भी प्रकार का फेरबदल या बदलाव करना चाहती है तो कर सकती है.
वहीं 29 अगस्त को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें एक अनफिट खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है जिसे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेलते हुए देखा जा सकता है.
एशिया कप 2025 से पहले टीम को तगड़ा झटका, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
एशिया कप 2025 के लिए टीम का हुआ ऐलान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. पहला मैच 29 सितंबर को हांगकांग और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. उससे पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्क्वाड पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. 29 अगस्त को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ऑफिशियली तौर पर 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
Sri Lanka T20I Squad announced for the Asia Cup 2025📷
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 28, 2025
The Sri Lanka Cricket Selection Panel has named the following squad for the ACC Men’s T20 Asia Cup 2025.
The Squad : https://t.co/lUPAblnZhJ#SriLankaCricket #AsiaCup2025 pic.twitter.com/f5AcHDovgg
चरिथ असलंका को मिली कप्तानी
श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के चयनकर्ताओं मे चरिथ असलांका (Charith Asalanka) को कप्तान के रूप में चुना है. श्रीलंका उनकी कप्तानी में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. वहीं ऑॉल राउंडर के रूर में दासुन शनाका को स्क्वाड में शामिल किया गया है.
जबरि शीर्ष कर्म के बल्लेबाजों की बात करें तो कुसल मेंडिस, पथुम निसांका और कुसल परेरा शीर्ष को महत्व दिया गया है. इन खिलाड़ियों के कंधों पर टीम का भार उठाने बड़ी जिम्मेदारी होगी.
वहीं महेश थीक्षाना और डुनिथ वेललेज स्पिन डिपार्टमेंट को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं. दोनों खिलाड़ी अपनी फिरकी के जाल में किसी भी बल्लेबाजों को फंसाने में सक्षम हैं. दों खिलाड़ी टीम रे लिए एक अच्छा विकल्प होंगे.
जबकि दुष्मंथा चमीरा मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा और बिनुरा फर्नांडो के साथ तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते हैं. इनके अवाला 16 सदस्यीय दल में नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने और कामिल मिशारा भी चुना गया है.
इस 'अनफिट' खिलाड़ी को भी मिली जगह
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बाएं हाथ के लेगब्रेक स्पिनर गेंदबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के खेलने के पर सस्पेंस बना हुआ था, क्योंकि त्रिकोणीय सीरीज में उनका नाम शामिल नहीं. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए थे कि वह एशिया कप में श्रीलंका क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
क्योंकि, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगने के बाद से हसरंगा मैदान से बाहर हो गए थे, लेकिन उन्हें चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड में शामिल किया है. हसरंगा काफी अनुभवी गेंदबाज हैं. उन्होंने टी20 प्रारूप में श्रीलंका के लिए 100 से ज्यादा विकेटे चटकाई है. उनके शामिल होने से श्रीलंका टीम को स्पिन डिमार्टमेंट में मजबूती मिलेगी.
Asia Cup 2025 के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान
श्रीलंका टीम : चरिथ असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दसुन शनाका, कामेंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, दुनिथ वेलालागे, चामिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनौरा फर्नांडो.
यह भी पढ़े : एशिया कप शुरू होने से पहले राशिद खान को लेकर आया बड़ा अपडेट, पूरे टूर्नामेंट से कटा पत्ता
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर