ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी20I मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन, CSK से खेले सिर्फ 1 खिलाड़ी को मौका
Published - 17 Jul 2025, 12:05 PM

Table of Contents
Australia: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। 31 जुलाई से द ओवल में दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। इस दौरान शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को दो मैच में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा, जिसके चलते वह 2-1 से पिछड़ गई है।
इस बीच क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच के टी20 सीरीज (Australia T20 Series) के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके खिलाड़ी भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
Australia T20 सीरीज के लिए हुई टीम की घोषणा
इस समय जब भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की गहमागहमी में व्यस्त है, क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला पर भी टिकी हुई हैं। 20 जुलाई से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पांच मैच (West Indies vs Australia) की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज टीम का सामना करने वाली है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये श्रृंखला बेहद खास है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का एक शानदार मिश्रण देखने को मिल रहा है। इस टीम में एक ऐसा नाम भी शामिल है जिसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया था।
Australia के खिलाफ अनुभव और युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
वेस्टइंडीज की 16 सदस्यीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन है, जो किसी भी मजबूत टीम को टक्कर देने का माद्दा रखती है। टीम की कमान शाई होप के हाथों में सौंपी गई है। जबकि बल्लेबाजी क्रम में शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और रोवमैन पॉवेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं।
मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए रोस्टन चेज और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनके पास दबाव की स्थिति में भी शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत है। गेंदबाजी विभाग में अल्जारी जोसेफ, अकील हुसैन, गुडाकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड को मौका मिला है।
West Indies vs Australia: CSK के खिलाड़ी का हुआ चयन
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम (West Indies vs Australia) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके जेसन होल्डर (Jason Holder) का चयन किया गया है। ये दिग्गज ऑलराउंडर अपनी सटीक गेंदबाजी से विकेट लेने और रन रोकने में माहिर हैं, जबकि बल्लेबाजी में वह बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं।
साल 2013 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इस दौरान उन्हें छह मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उनके हाथ दो विकेट लगी। जबकि एक भी पारी में वह बल्लेबाजी नहीं कर सके।
- भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है, जबकि इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का ऐलान हुआ है, जो 20 जुलाई से शुरू होगी।
- वेस्टइंडीज की 16 सदस्यीय टीम घोषित—शाई होप को कप्तानी सौंपी गई है, और टीम में हेटमायर, रसेल, पॉवेल, जोसेफ जैसे कई स्टार खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
- टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन, जिसमें जेवेल एंड्रयू और जेडियाह ब्लेड्स जैसे नए चेहरों को भी मौका मिला है।
- CSK के पूर्व खिलाड़ी जेसन होल्डर को मिला मौका, जिन्होंने साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 6 मुकाबले खेले थे और 2 विकेट झटके थे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 16 सदस्यीय दल में RCB से खेले 4 खिलाड़ियों को मौका
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर