अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 27 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी गई जिम्मेदारी
Published - 04 Oct 2025, 12:07 PM | Updated - 04 Oct 2025, 12:10 PM

Afghanistan: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा। टीम इंडिया को साल 2026 में अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ तीन वनडे मुकाबले भी खेलने है।
इसी बीच अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है। चलिए आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
Afghanistan के साथ कब खेलनी है वनडे सीरीज?
बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम के बीच 8 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा मुकाबला 8 और तीसरा 14 अक्टूबर को खेला जाना है। काफी रोमांचक सीरीज यह हो सकती है क्योंकि अफगानिस्तान भी इस वक्त अच्छी क्रिकेट खेल रही है।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें 27 वर्षीय खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। मिराज बांग्लादेश के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश की टीम का ऐलान
8 अक्टूबर से अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास चोट की वजह से उपलब्ध नहीं है। ऐसे में 27 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज को बांग्लादेश की टीम का कप्तान बनाया गया है। वही दाएं हाथ के बल्लेबाज सैफ हसन जिनका एशिया कप में शानदार प्रदर्शन रहा है उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे टीम में पहली बार चुन लिया गया है।
सैफ हसन की बात की जाए तो एशिया कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत के खिलाफ भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा टीम में तंजीद हसन तमीम, एमडी नईम शेख जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो लगातार बांग्लादेश की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : रोहित (कप्तान), विराट, हार्दिक, सिराज.... ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के 16 सदस्यीय टीम फिक्स
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम की बात की जाए तो मेहदी हसन मिराज कप्तान है, तो वहीं तंजीद हसन तमीम, एमडी नईम शेख, मोहम्मद शेख हसन, नजमुल हुसैन शांतो की टीम में वापसी हो गई है। शांतो बांग्लादेश की टीम के काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
मेहदी हसन मिराज (कप्तान) तंजीद हसन तमीम, एमडी नईम शेख, मोहम्मद सैफ हसन, नजमुल हुसैन शांतो,तौहीद हिदोय, जाकिर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नूरुल हसन सोहन, रिशाद हुसैन,तनवीर इस्लाम,तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, नाहिद राणा।
यह भी पढ़ें : एशिया कप खत्म होते ही तिलक वर्मा ने काटा बवाल, छक्के-चौकों की बौछार कर इतनी गेंदों में जड़ डाले 94 रन