10 तारीख से होने वाले टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय दल का ऐलान, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज का हुआ टीम में कमबैक
Published - 05 Jul 2025, 12:41 PM | Updated - 05 Jul 2025, 01:01 PM

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल 2025 में बड़े परिवर्तन के साथ मैदान पर उतरी थी. स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर कर अक्षर पटेल को नया कप्तान बनाया था. उनकी कप्तानी में दिल्ली का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा और बिना प्लेऑफ में पहुंचे ही डीसी की टीम टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गई.
वहीं इस बीच एक बड़ी जानकारी मिल रही है कि 10 तारीख से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है. इस सीरीज के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के एक खिलाड़ी को बोर्ड ने स्क्वाड में शामिल किया है.
Delhi Capitals के इस खिलाड़ी को टी20 सीरीज में मिली जगह
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारत को जुलाई में बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. लेकिन, उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर है. जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
इस सीरीज की शुरुआत 10 जुलाई से होने जा रही है. पहला मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिम में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड का सामने आ चुका है. इस टी20 सीरीज के लिए आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेले मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को शामिल किया गया है.
Mustafizur Rahman से बांग्लादेश टीम को होंगी बड़ी उम्मीदें
आईपीएल 2025 के बीच सीजन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का हिस्सा बने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) बांग्लादेश क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार होते हैं. उन्हें विश्व भर में टी20 प्रारूप में खेलने का पूरा अनुभव है. बांग्लादेश के लिए 100 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 107 मैचों में 134 विकेट लिए हैं.
इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8 से नीचे की रही है जो टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छी मानी जाती है. श्रीलंका में मुस्तफिजुर रहमान का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 7 मैच खेले हैं. जिसमें 11 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं इस दौरे पर भी बांग्लादेशी गेंदबाज अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का बने हिस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की सरप्राइज एंट्री हुई. उन पर 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बड़ा दांव खेला, दरअसल, बता दें कि दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क व्यक्तिगत कारणों के चलते आईपीएल 2025 में कुछ मैच खेलने के बाद बाहर हो गए थे.
उनके रिप्लेसमेंट के रूप में मुस्तिफिजुर रहमान को चुना गया. उन्होंने नेशनल ड्यूटी केचलते दिल्ली के लिए सिर्फ 3 मैच ही खेले. इस दौरान शानदार बॉलिंग करते हुए 7. 4 इकॉनमी से 4 विकेट अपने नाम किए.
श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश का टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय दल: लिटन कुमार दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन.
यह भी पढ़े : इंग्लैंड दौरे के बीच नए कप्तान के नाम का हुआ ऐलान, IPL ऑक्शन में शामिल न होने वाले स्टार प्लेयर को सौंपी गई कप्तानी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर