साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज टीम के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI-RCB के 3, PBKS-CSK के लिए खेल चुके 1-1 खिलाड़ी को मिला मौका

Published - 16 Aug 2025, 12:58 PM | Updated - 16 Aug 2025, 12:59 PM

South Africa, MI, RCB, , PBKS, CSK , eng vs sa

South Africa: इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम एक महीने के लंबे ब्रेक पर है। लेकिन अगले महीने एशिया कप 2025 खेला जाना है, जो टी20 फॉर्मेट में आयोजित होगा। इन सबके बीच बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कई आईपीएल खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि टीम में कौन-कौन शामिल है। साथ ही आइए जानते हैं टीम के अफ्रीका टी20 सीरीज के शेड्यूल के बारे में...

South Africa के साथ टी20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान

दरअसल, इंग्लैंड को अपने घर में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज़ खेलनी है। दोनों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। इसके लिए इंग्लैंड ने कल अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अगर टी20 सीरीज़ की बात करें तो MI और RCB से तीन-तीन ऐसे खिलाड़ी चुने गए हैं जो आईपीएल खेल चुके हैं। पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के एक-एक खिलाड़ी को मौका मिला है।

ये भी पढिए : साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम की हुई घोषणा, 11 IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी को बनाया कप्तान

आईपीएल में खेल चुके इन खिलाड़ियों को मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका (South Africa)के खिलाफ इंग्लैंड टीम में चुने गए खिलाड़ियों की बात करें तो विल जैक को मुंबई इंडियंस से मौका मिला है। आरसीबी से जैकब बेथेल और फिल साल्ट ने जगह बनाई है। चेन्नई सुपर किंग्स से जेमिस ओवरटन को चुना गया है। इसके अलावा, 2021 में आईपीएल खेलने वाले आदिल राशिद को पंजाब किंग्स के लिए चुना गया है।

आईपीएल में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐसा रहा

  • दक्षिण अफ्रीका (South Africa)के खिलाफ इंग्लैंड टीम में चुने गए विल जैक ने 2025 सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए 13 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 233 रन बनाए और 6 विकेट लिए। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 2/14 रही। फिल साल्ट ने आरसीबी के लिए कुल 12 मैच खेले और 387 रन बनाए। उनका औसत 35.18 और स्ट्राइक रेट 175.90 रहा।
  • जैकब बेथेल ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए दो मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने 67 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 55 रनों की पारी थी।
  • जेमी ओवरटन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 पारियों में 15 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 11* रहा। उनका स्ट्राइक रेट 214.29 रहा।
  • आदिल राशिद 2021 आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले। उन्होंने उस सीज़न में केवल एक मैच खेला, जिसमें उन्होंने 3 ओवर में 35 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।

South Africa के खिलाफ श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीमें

दक्षिण अफ्रीका वनडे: हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका टी20 अंतरराष्ट्रीय: हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड

इंग्लैंड बनाम South Africa श्रृंखला का कार्यक्रम

वनडे सीरीज

मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार
पहला वनडे2 सितंबर, 2025हेडिंग्ले, लीड्सशाम 5:30 बजे
दूसरा वनडे4 सितंबर, 2025लॉर्ड्स, लंदनशाम 5:30 बजे
तीसरा वनडे7 सितंबर, 2025यूटिलिटा बाउल, साउथम्पटनशाम 3:30 बजे
मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार
पहला टी2010 सितंबर, 2025सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़रात 11:00 बजे
दूसरा टी2012 सितंबर, 2025ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टररात 11:00 बजे
तीसरा टी2014 सितंबर, 2025ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमरात 7:00 बजे

ये भी पढिए : अब साउथ अफ्रीका के साथ घर पर 2 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, ऐसा स्क्वाड-गिल, जायसवाल, बुमराह, पंत, जडेजा…

Tagged:

RCB csk ENG vs SA SOUTH AFRICA mi PBKS
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

विल जैक ने 2025 सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए 13 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 233 रन बनाए और 6 विकेट लिए।

वनडे और टी20 दोनों ही टीमों के कप्तान हैरी ब्रुक हैं।