साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम आई सामने, IPL खेल चुके 10 खिलाड़ियों को मिला मौका

Published - 16 Aug 2025, 09:55 AM

16 Member Team Came Forward For South Africa T20 Series 10 Players Who Have Played IPL Got A Chance 2

South Africa T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2025 को जीतने की तैयारी में लगी है। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को कई अहम सीरीज खेली है। अगले साल होने वाले विश्वकप के मद्देनजर टीम इंडिया को कई टी-20 सीरीज भी खेलनी है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड टी-20 सीरीज शामिल है।

इसी बीच साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज (South Africa T20 Series) के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया गया है। बोर्ड ने टी-20 के साथ ही वनडे टीम की स्क्वाड में बता दी है। लेकिन खास बात ये है कि इस सीरीज में 10 ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है, जोकि आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। ये खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में मैच खेल चुके हैं।

South Africa T20 Series के लिए टीम का ऐलान

अगले महीने की शुरुआत में ही इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज (South Africa T20 Series) खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच में पहले वनडे और फिर टी-20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। टी-20 सीरीज की बात करें, तो इसकी शुरुआत सितंबर में होगी। पहला मैच 10 सितंबर, दूसरा मैच 12 सितंबर और आखिरी यानी कि तीसरा मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- हार्दिक (कप्तान), संजू (उपकप्तान), अभिषेक, वाशिंगटन, हर्षित, तिलक... 9 से South Africa T20 Series के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

हैरी ब्रुक बने South Africa T20 Series के लिए कप्तान

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (South Africa T20 Series) के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए हैरी ब्रुक को कप्तानी सौंपी गई है। स्क्वाड की बात करें, तो जोफ्रा आर्चर की वापसी ने सुर्खियों बटोरी है। वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद चोटिल होने के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर खेली गई सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे।

इसके साथ ही टीम में सन्नी बेकर को पहली बार टीम में स्थान मिला है। कहा जा रहा है कि हैरी ब्रूक के लिए बतौर कप्तान ये सीरीज अहम होने वाली है। टीम के साथ में बात करें, तो रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद और फिल साल्ट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

IPL में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी मिला स्थान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए चुनी गई स्क्वाड में आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को स्थान मिला है। इस लिस्ट में हैरी ब्रुक (सनराइजर्स हैदराबाद), जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स) टॉम बैंटन (कोलकाता नाइट राइडर्स), जैकब बेथेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), जोस बटलर (गुजरात टाइटन्स), ब्रायडन कार्स (सनराइजर्स हैदराबाद), लियम डॉसन (दिल्ली कैपिटल्स), विल जैक्स (मुंबई इंडियंस),जेमी ओवरटन (चेन्नई सुपर किंग्स), आदिल राशिद (सनराइजर्स हैदराबाद), फिल साल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स) और ल्यूक वुड (मुंबई इंडियंस) शामिल हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का स्क्वाड

हैरी ब्रुक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज (South Africa T20 Series) के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड

हैरी ब्रुक(कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, लियम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड

जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड।

ये भी पढ़ें- हार्दिक (कप्तान), अभिषेक, तिलक, नीतीश, मयंक....South Africa T20 Series के लिए हुआ टीम इंडिया का खुलासा

Tagged:

south africa cricket team SA vs ENG South Africa team Harry Brook
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 10 सिंतबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है।

इंग्लिश खिलाड़ी सन्नी बेकर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में पहली बार मौका मिला है।