पाकिस्तान के साथ 3 टी20 मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, SRH को चैंपियन बनाने वाले गेंदबाज को मौका

Published - 19 Jul 2025, 09:48 AM

Pakistan

Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होंगे, जिसे जीतकर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम सीरीज बचाने की कोशिश करेगी। जबकि इंग्लिश टीम का मकसद मैच अपने नाम कर अजेय बढ़त बनाने का होगा।

ऐसे में दोनों टीमों के बीच आगामी मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाने वाले स्टार गेंदबाज को जगह दी गई।

Pakistan के साथ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

बुधवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले का रोमांच शुरू होने वाला है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफॉर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें इस मैच में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देगी। लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है।

ऐसे में श्रृंखला में वापसी के लिए उसे चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान (Bangladesh vs Pakistan) के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिला है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाने वाले गेंदबाज को भी टीम में शामिल किया गया है।

SRH को चैंपियन बनाने वाले स्टार गेंदबाज को Pakistan टी20 सीरीज में मिला मौका

बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम घोषित की है। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद बांग्लादेश टीम पाकिस्तान को धूल चटाना चाहेगी। इस श्रृंखला में टीम के सभी विभागों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

अब पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से पहले टीम का हौसला बुलंद है। Bangladesh vs Pakistan टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड ने लिटन दास कुमार को कप्तान नियुक्त किया है। जबकि आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन टीम का हिस्सा रहे मुस्ताफिजुर रहमान का भी पाकिस्तान टी20 सीरीज के लिए चयन हुआ है।

अपनी गेंदबाजी से किया था प्रभावित

आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में अपना पहला खिताब जीता था। इस दौरान मुस्ताफिजुर रहमान भी टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से फैंस को खासा प्रभावित किया था। अपने डेब्यू सीजन में वह ट्रॉफी जीतने में सफल रहे। 16 मैच की 16 पारियों में 6.90 के इकॉनमी से उनके हाथ 17 सफलताएं लगी। उन्होंने SRH को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और अब पाकिस्तान के खिलाफ (Bangladesh vs Pakistan) भी वह उसी फॉर्म को दोहराने के लिए तैयार हैं।

  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण देखने को मिला।

  • सनराइजर्स हैदराबाद को 2016 में चैंपियन बनाने वाले मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने उस सीजन में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था।

  • टीम की कमान लिटन दास को सौंपी गई है, जो श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में 2-1 से जीती गई टी20 सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी विजय क्रम जारी रखना चाहेंगे।

  • मुस्ताफिजुर रहमान ने IPL 2016 में 6.90 की इकॉनमी से 17 विकेट लेकर SRH की जीत में अहम योगदान दिया था, और अब वे एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर वही प्रभाव छोड़ना चाहेंगे।

  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच बांग्लादेश की यह टीम घोषणा चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि मुस्ताफिजुर जैसे अनुभवी खिलाड़ी की वापसी टीम की गेंदबाजी को मजबूती दे सकती है।

Pakistan के खिलाफ बांग्लादेश टीम

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के साथ टी20 मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL खेल चुके सिर्फ 2 खिलाड़ियों को मिला मौका

Tagged:

MUSTAFIZUR RAHMAN ban vs pak liton das Tanzid Hasan
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर