लॉर्ड्स टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय दल का ऐलान, MI-KKR से खेलने वाले स्टार प्लेयर्स की टीम में वापसी
Published - 08 Jul 2025, 02:15 PM | Updated - 08 Jul 2025, 02:19 PM

Table of Contents
Lords Test: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज मौजूदा समय में 1-1 से बराबरी पर है। अब लॉर्ड्स के मैदान पर 10 जुलाई से सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। ऐतिहासिक स्टेडियम लॉर्ड्स के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान हो चुका है। इसमें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के एक-एक खिलाड़ी को स्थान दिया गया है। एक दिग्गज की वापसी से विरोधी टीम के लिए लॉर्ड्स (Lords Test) में परेशानी का सबब बन सकती है।
Lords Test से पहले 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान

भारत और इंग्लैंड अब तीसरे टेस्ट मैच के लिए 10 जुलाई से लॉर्ड्स (Lords Test) के ऐतिहासिक स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। इस मैच से पहले इंग्लैंड की 16 खिलाड़ियों की टीम सामने आई है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में ही इंग्लैंड टीम- भारतीय खेमें के साथ मैच खेलने उतरेगी।
मौजूदा समय में दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ सीरीज में बराबरी पर हैं। लेकिन अब लॉर्ड्स में हार और जीत सीरीज के ग्राफ को बदलने वाली है। इस टीम में मुंबई इंडियंस और केकेआर के एक-एक खिलाड़ी को मौका दिया गया है।
Lords Test स्क्वाड में MI-KKR के एक-एक खिलाड़ी को मिली जगह
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की वापसी लगभग पक्की हो गई है। धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। वो काफी समय से कोहनी और पीठ की चोटों से परेशान हैं। गेंदबाज ने आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था।
वो साल 2023 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे चुके हैं, तो दूसरी ओर गस एटकिंसन को केकेआर ने ऑक्शन में एक करोड़ की बड़ी बोली के साथ टीम में शामिल किया था। हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका।
गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की वजह से दूसरे टेस्ट में नहीं शामिल हो सके थे। लेकिन उनकी वापसी से टीम को तेज गेंदबाजी आक्रमण के मजबूत होने की उम्मीद है। इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि वह लॉर्ड्स के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट से थोड़ी अधिक गति, उछाल और स्विंग वाली पिच चाहते हैं। दोनों खिलाड़ी अब लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम के खिलाफ खेलते नजर आने वाले हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज बराबर
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच में 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। पहला मैच लीड्स के मैदान पर हुआ। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। तो दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया को 336 रनों से जीत मिली थी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। अब लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों टीमें जीत के साथ ही बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी।
Lords Test के लिए 16 सदस्यीय दल का ऐलान:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।
Tagged:
team india Ind vs Eng Lords Testऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर