शुभमन गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस, जुरेल, हार्दिक, अक्षर... इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 06 Aug 2025, 04:27 PM | Updated - 06 Aug 2025, 04:55 PM

England ODI Series

England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की तेंदुलकर एंडरसन ट्रॉफी 2025 दो-दो की बराबरी पर समाप्त हुई। शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया ने इंग्लिश प्लेयर्स को गेंद और बल्ले से कड़ी चुनौती पेश की और द ओवल में खेले गए आखिरी मैच में 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर अपनी कप्तानी का डंका पूरे विश्व में बजवा दिया।

टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला (England ODI Series) के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया सामने आ चुकी है। बोर्ड ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी है, जबकि रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया में मौका दिया है। गिल और रोहित के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।

शुभमन गिल हो सकते हैं कप्तान

शुभमन गिल की कप्तानी में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम ने गिल की कप्तानी में खेले पांच मैचों में दो मैचों जीते थे और दो में हार मिली थी जबकि मैनचेस्टर टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। गिल के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब उन्हें वनडे टीम (England ODI Series) की बागडोर भी सौंपी जा सकती है।

दरअसल, शुभमन फिलहाल वनडे टीम में उप कप्तान की भूमिका निभाते हैं। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट के प्रदर्शन के आधार पर अब उन्हें वनडे टीम की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज (England ODI Series) के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है।

रोहित-विराट की हुई वापसी!

भारतीय टीम के वर्तमान वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज (England ODI Series) में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है और वह इस दौरान युवा कप्तान शुभमन गिल को कप्तानी के दांव-पेंच सिखाते नजर आ सकते हैं।

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था तो विराट कोहली ने भी पांच दिन बाद संन्यास लेकर सनसनी मचा दी थी। हालांकि, तब दोनों खिलाड़ियों ने एकदिवसीय प्रारूप (England ODI Series) को खेलने की इच्छा जताई थी। ऐसे में अब दोनों आगामी श्रृंखलाओं में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलते नजर आ सकते हैं।

बुमराह को मिल सकता है आराम

भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 में सिर्फ तीन मुकाबले ही खेलते नजर आए थे जबकि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत अन्य दो मैचों में उन्हें आराम दिया गया था। हालांकि, बुमराह को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी आराम दिया जा सकता है।

बता दें कि, बुमराह ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप में खेला था, इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। बुमराह भारत के लिए अभी तक 89 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 149 विकेट झटके हैं।

अगर बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे टीम का हिस्सा बनते हैं तो फिर वह अपनी घातक गेंदबाजी से सीरीज का परिणाम भारत के पक्ष में करने में कामयाब हो सकते हैं। हालांकि, जहां तक संभावनाएं हैं बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज (England ODI Series) खेलना मुश्किल लग रहा है।

कब शुरू होगी England ODI Series?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज (England ODI Series) इस साल नहीं बल्कि अगले साल जुलाई 2026 में खेली जाएगी। एकदिवसीय श्रृंखला का पूरा शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार, सीरीज का पहला मैच 14 जुलाई को एजबेस्टन के बर्मिंघम स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा। दूसरा वनडे मुकाबला 16 जुलाई को सोफिया गार्डन्स के कार्डिफ में आयोजित होगा। जबकि तीन मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 जुलाई 2026 को क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

अब अगर इस दौरे पर शुभमन गिल को कप्तान बनाया जाता है तो फिर देखना दिलचस्प होगा कि वह टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज (England ODI Series) में इंग्लैंड की पिचों पर किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं, जबकि रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी।

England ODI Series के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र।

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2026 का पूरा शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
समय (भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे14 जुलाई 2026एजबेस्टन, बर्मिंघमशाम 5:30 बजे
दूसरा वनडे16 जुलाई 2026सोफिया गार्डन्स, कार्डिफशाम 5:30 बजे
तीसरा वनडे19 जुलाई 2026लॉर्ड्स, लंदनदोपहर 3:30 बजे

वर्ल्ड कप 2027 के लिए टीम इंडिया का दल आया सामने, बिना रोहित-विराट के खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी

Tagged:

shubman gill Virat Kohli Rohit Sharma cricket news India vs England ODI Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर