अफ्रीका ODI SERIES के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल, खराब फॉर्म में चल रहे 3 खिलाड़ी ड्रॉप, रोहित कप्तान
Published - 08 Sep 2025, 05:52 PM | Updated - 08 Sep 2025, 11:38 PM

Table of Contents
South Africa : भारतीय टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहाँ वह मेज़बान टीम के साथ वनडे और टी20 दोनों मैच खेलेगी। फिर घरेलू मैदान पर अफ्रीका के साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेली जाएगी।
भारतीय टीम को नवंबर-दिसंबर के महीने में अफ्रीका के साथ सीरीज़ खेलनी है। इस दौरान सबसे ज़्यादा ध्यान वनडे सीरीज़ पर रहेगा, क्योंकि यह सीरीज़ 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी का रोडमैप है। ऐसे में बीसीसीआई किन खिलाड़ियों को यहाँ आज़मा सकता है? आइए जानते हैं इसके बारे में
रोहित शर्मा South Africa वनडे सीरीज़ में संभालेंगे कप्तानी
आपको बता दें कि रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं। दरअसल, उनके बारे में मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि बीसीसीआई उनकी जगह किसी और को कप्तान बना सकता है, क्योंकि रोहित का 2027 वनडे विश्व कप तक फिट रहकर भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है।
रोहित और विराट खेलते नज़र आएंगे
ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित तब तक 40 साल के हो जाएँगे। उनका फिट रहना मुश्किल है। लेकिन हाल ही में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मामले पर कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही वनडे में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।
इसलिए वे वनडे विश्व कप तक खेलने वाले हैं। उन्होंने यह बात यूपी लीग में कही थी। इसलिए साफ़ है कि रोहित दक्षिण अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ वनडे में कप्तानी कर सकते हैं।
अय्यर का चयन हो सकता है
- इसके अलावा, श्रेयस अय्यर को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मौका मिल सकता है। श्रेयस अय्यर ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को काफी प्रभावित किया है। सबसे पहले, उन्होंने पिछले साल 2024 आईपीएल में खिताब जीता था।
- इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया, फिर चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत के लिए एक मज़बूत मध्यक्रम बल्लेबाज़ के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया।
- वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में एक बार फिर फाइनल खेला। वह लगातार दो बार फाइनल खेलने वाले कप्तान बने। साथ ही, उन्होंने बल्ले से 56 की औसत से 605 रन बनाए। उनके प्रदर्शन से प्रभावित होकर बीसीसीआई उन्हें वनडे (South Africa) की कप्तानी सौंप सकता है।
इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका
अय्यर के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) सीरीज़ में जगह नहीं मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन खिलाड़ियों को दूसरी सीरीज़ में जगह मिलेगी। ऐसे में उनके लिए वनडे में जगह बनाना मुश्किल है।
प्रदर्शन यहाँ देखें
- जायसवाल ने फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे (South Africa) डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले मैच में 15 रन बनाए थे। उनका वनडे करियर अभी शुरू ही हुआ है। इसके बाद वह जगह नहीं बना पाए।
- पंत ने अब तक कुल 31 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनका औसत 33 और स्ट्राइक रेट 106 का रहा है। उनके बल्ले से सिर्फ़ एक शतक निकला है। साथ ही, उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।
- संजू ने अब तक कुल 16 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 99 के स्ट्राइक रेट से 510 रन निकले हैं। साथ ही, उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है।
South Africa वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह
भारत और South Africa के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
ये भी पढ़िए : दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई फिक्स, सिर्फ 1 ODI खेलने वाले 4 खिलाड़ियों का हुआ चयन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टीम के बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उपरोक्त टीम संभावना और अटकलों के आधार पर बनाई गई है।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर