साउथ अफ्रीका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या (कप्तान), शुभमन, अभिषेक, श्रेयस, हार्दिक, अक्षर...
Published - 17 Jul 2025, 05:57 PM | Updated - 17 Jul 2025, 05:58 PM

Table of Contents
South Africa T20 series : इंग्लैंड टेस्ट के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलनी है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की टीम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी। इस दौरान वह टेस्ट और वनडे के अलावा मेजबान भारत के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ भी खेलेगी। ऐसे में बीसीसीआई अफ्रीका के खिलाफ किस तरह की टीम चुन सकती है। साथ ही, कप्तानी की ज़िम्मेदारी कौन संभाल सकता है। आइए आपको बताते हैं
South Africa T20 series के लिए सूर्या के कंधों पर टीम इंडिया की कमान
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa T20 series) की टीम नवंबर-दिसंबर में भारत का दौरा करेगी। वहीं टी20 सीरीज़ भी दिसंबर यानी साल के अंत में खेली जाएगी। अगर भारत की कप्तानी की बात करें तो यह भूमिका सूर्यकुमार यादव के कंधों पर ही रहेगी, क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें टी20 विश्व कप तक कप्तान बनाया है। ऐसे में वह यह भूमिका निभाएंगे।
अगर उनके कप्तानी रिकॉर्ड पर नज़र डालें, तो उन्होंने 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिनमें से 17 में उन्हें जीत और 4 में हार मिली है, जबकि 1 मैच टाई रहा। यानी जीत का प्रतिशत 79.54% है।
इन पाँच खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
कप्तानी के अलावा, अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ (South Africa T20 series) में अन्य खिलाड़ियों की बात करें, तो शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अभिषेक शर्मा को मौका मिल सकता है। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर मौका मिलना तय है। टी20 क्रिकेट में इन पाँचों खिलाड़ियों का प्रदर्शन नीचे देखा जा सकता है।
पाँचों खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐसा रहा
- शुभमन गिल का टी20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन: उन्होंने भारत के लिए 21 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1 अर्धशतक सहित 582 रन बनाए हैं। उनका औसत 30.63 और स्ट्राइक रेट 123.62 है।
- अभिषेक शर्मा ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 मैचों में 193 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनके नाम 2 शतक भी हैं। इसके अलावा, उन्होंने 6 विकेट भी लिए हैं।
- श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (South Africa T20 series)उनके प्रदर्शन के आधार पर मौका मिल सकता है। उन्होंने 17 मैचों में 50.33 के औसत और 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए हैं।
- अक्षर ने अब तक 71 मैचों में 139 के स्ट्राइक रेट और 18 के औसत से कुल 535 रन बनाए हैं। इसके साथ ही, इन मैचों में उनके 7 विकेट भी शामिल हैं।
- हार्दिक पांड्या ने 114 मैचों में 141 के स्ट्राइक रेट और 27 की औसत से कुल 1812 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से कुल 5 अर्धशतक भी निकले हैं। उन्होंने इन मैचों में 94 विकेट भी लिए हैं।
South Africa T20 series के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
भारत बनाम South Africa T20 series 2025 का कार्यक्रम
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर