श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, गिल(कप्तान), अय्यर(उपकप्तान), रोहित, कोहली...

Published - 09 Oct 2025, 08:23 AM | Updated - 09 Oct 2025, 08:28 AM

Sri Lanka ODI series

श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज (Sri Lanka ODI series) के लिए टीम इंडिया की 16 सदस्यीय टीम लगभग फाइनल हो चुकी है। चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल पर भरोसा जताने जा रही है और उन्हें ही टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इसके अलावा, श्रेयस अय्यर को उप-कप्तानी का भार सौंपा जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (Sri Lanka ODI series) के लिए सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी वापसी होती दिख रही है। चयनकर्ता इसके जरिए टीम को मजबूती देने का काम करेंगे। इस चयन में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल नजर आ रहा है। इस कॉम्बिनेशन के साथ भारत अपने घरेलू मैदान पर एक और प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए तैयार है।

शुभमन गिल कप्तान, तो अय्यर उप-कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (Sri Lanka ODI series) के लिए भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उनके लगातार बेहतर प्रदर्शन और टेस्ट क्रिकेट में शानदार नेतृत्व को देखते हुए टीम की कमान मिलनी तय लग रही है। गिल की कप्तानी में पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 दो-दो की बराबरी पर समाप्त की थी। फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर गिल ने नेतृत्व क्षमता पर चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है।

वहीं, भारतीय टीम के मध्यक्रम की जान श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम की कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार के तहत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (Sri Lanka ODI series) में उपकप्तान बनाया जा सकता है।

अय्यर ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले अनऑफिशियल वनडे मैच में शानदार शतक लगाया था। उन्होंने मात्र 83 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए थे। अपनी इस पारी से उन्होंने फॉर्म और दबाव दोनों को लेकर बल्ले से बेहतर स्टेटमेंट दिया था।

ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W,W.....इतिहास का सबसे छोटा स्कोर! 6 रन पर ऑलआउट हुई टीम, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

टीम इंडिया में रोहित-कोहली की वापसी

भारतीय टीम के सफल सलामी बल्लेबाजों में एक रोहित शर्मा लंबे अंतराल के बाद वनडे टीम में वापसी करेंगे। अपने अनुभव और आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए मशहूर रोहित से टीम को पावरप्ले के ओवरों में तेज और ठोस शुरुआत की उम्मीद होगी। वैसे भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित भी बल्ले से जौहर दिखाने को आतुर होंगे।

रोहित की ही तरह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली भी काफी समय के बाद टीम इंडिया की जर्सी में श्रीलंका के खिलाफ खेलते दिखेंगे। विराट कोहली की वापसी टीम के लिए बड़ी राहत साबित होगी क्योंकि उनकी मौजूदगी टीम के मध्यक्रम में विश्वास जगाती है।

Sri Lanka ODI series के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया

श्रीलंका सीरीज (Sri Lanka ODI series) के लिए भारत का शीर्ष क्रम मजबूत दिख रहा है, जिसमें अनुभव और युवा आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण है। शुभमन गिल, जो लगातार एक नेतृत्वकर्ता के रूप में उभर रहे हैं, रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। फिर तीसरे नंबर पर विराट कोहली आयेंगे, जिससे टीम को क्लास और संयम मिलेगा। उनके साथ, रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल भी गतिशील बैकअप विकल्प के रूप में रह सकते हैं।

टीम के मध्यक्रम की बात करें तो श्रेयस अय्यर का हालिया फॉर्म भारतीय टीम के लिए भरोसा जैसा है। उनके साथ केएल राहुल एक विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाते दिख सकते हैं। वहीं. टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन अपनी प्रतिभा और फिनिशिंग क्षमता के साथ अंतिम ओवरों में खेल का रुख बदलने में सक्षम हैं।

टीम के नीचले क्रम के बल्लेबाजों, ऑलराउंडर और गेंदबाजों के लिए चयनसमिति ने काफी विचार किया है। इसमें संभवत: हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते दिखेंगे। जबकि अक्षर पटेल भी बैकअप के तौर पर ऐसा ही दोहरा कौशल प्रदान करते हैं।

तेज गेंदबाजी विभाग में, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह एक बहुमुखी आक्रमण का नेतृत्व करते हैं जो पावरप्ले और डेथ ओवरों दोनों में आक्रामक रुख अपना सकते हैं। स्पिन आक्रमण कुलदीप यादव और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर निर्भर करेगा, जो श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज (Sri Lanka ODI series) में विविधता सुनिश्चित करेगा।

Sri Lanka ODI series के लिए संभावित Team India

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीमत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, संजू सैमसन (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6...... श्रीलंकाई ओपनर प्रथुम निशांका का कोहराम, ODI मैच में ठोक डाले 210 रन, उड़ाए 20 चौके 8 छक्के

Tagged:

shubman gill Virat Kohli team india Rohit Sharma shreyas iyer Srilanka Team Sri Lanka ODI series