साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, LSG के स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान
Published - 22 Sep 2025, 04:01 PM | Updated - 22 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
South Africa : भारतीय टीम फिलहाल यूएई में एशिया कप खेल रही है। एशिया कप के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के लिए आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है। कौन है वह खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कब टेस्ट सीरीज खेलेगा South Africa?
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच टेस्ट सीरीज के लिए टीम ने टीम ने जिस स्क्वाड का ऐलान किया है वो सीरीज अक्टूबर से खेली जानी है। और यह सीरीज पाकिस्तान में खेली जाएगी। पहला मुकाबला 12 अक्टूबर से लाहौर के मैदान पर खेला जाएगा।
वहीं दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो रावलपिंडी के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। लगभग 3 सालों के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है।
टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का होगा ऐलान
पाकिस्तान के खिलाफ 12 अक्टूबर से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम का ऐलान हो गया है जिसमें कई अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है। साइमन हार्मर को भी टीम में जगह मिली है जो काफी लंबे समय बाद टीम में वापस लौटे हैं। जुबेर हम्ज़ा को भी टीम में चुना गया है। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम में ट्रिस्टन स्टब्स,डेवाल्ड ब्रेविस को भी टीम में जगह मिली है। केशव महाराज की टीम में वापस हो गई है जो कि इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में नहीं खेले थे। एक मजबूत टीम दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ चुनी है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता है। बवूमा की कप्तानी में यह ट्रॉफी टीम ने जीती।
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 में अब तीसरी बार होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, इस तारीख को फिर आमने-सामने होगी सूर्या-सलमान की टीम
LSG के खिलाड़ी को बनाया गया टीम का कप्तान
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान किए गए खिलाड़ियों में टीम का कप्तान लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाड़ी को बनाया गया है। लखनऊ की टीम के लिए आईपीएल में खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज ऐडन मार्करम को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। मार्करम पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए बेहद शानदार रहा था।
ऐडन मार्करम की बात की जाए तो आईपीएल 2025 के सीजन में उन्होंने लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के लिए कुल 13 मुकाबले खेले। जिसमें कुल मिलाकर 445 रन बनाए। उनका औसत भी अच्छा रहा और उनकी वजह से टीम को कई मौकों पर बेहतरीन शुरुआत भी मिली। और अब वो दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम:
एडन मारक्रम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस,डेविड बेडिंघम,टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जेनसन,काइल वरेन केशव महाराज, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
तारीख | मैच | स्थान |
---|---|---|
12-16 अक्टूबर 2025 | पहला टेस्ट | गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर |
20-24 अक्टूबर 2025 | दूसरा टेस्ट | रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी |
यह भी पढ़ें : IND vs BAN, HEAD To HEAD: कागजों पर कौन भारी, जानें कितने मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को मिली जीत