WTC: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में इन 3 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा बार बनाए हैं 150 से ज्यादा रन

author-image
पाकस
New Update
जो शर्मा

भारतीय टीम ने फरवरी के महीने में इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में मात देकर जून में होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह बना ली है. विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम अब केन विलियमसन की न्यूजीलैंड के साथ 18 जून से शुरू होने वाले इस मैच में भिड़ेगी. यह मैच साऊथेंपटन में खेला जाएगा. इस चैम्पियनशिप को खेलने में पूरे दो साल का समय लगा. ऐसे में हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने इस चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा बार 150 से ज्यादा रन बनाए हैं.

इन 3 खिलाड़ियों ने World Test Championship में  बनाया है 150+ का स्कोर

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

rohit sharma World Test Championship)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खुद को साबित किया है. यही नहीं हाल के टेस्ट मैचों में उन्होंने यह भी दिखा दिया कि वो आखिर क्यों सबसे विश्वसनीय बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) में 11 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से चार शतक और दो अर्धशतक निकले हैं. इस दौरान रोहित ने 64.37 की औसत से कुल 1030 रन बनाए हैं. शर्मा जी ने जो चार शतक जड़े हैं उनमें से तीन 150 से ज्यादा रहे.

A. 212 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 19 अक्टूबर 2019

B. 176 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2 अक्टूबर 2019

C. 161 बनाम इंग्लैंड, 13 फरवरी 2021

2. मार्नस लाबुस्चगने (Marnus Labuschagne)

Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुस्चगने ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने 13 मैचों में 72.82 की औसत से 1675 रन बनाए हैं. मार्नस ने इस चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा 5 शतक और  9 अर्धशतक जड़े हैं. लाबुस्चगने ने जो पांच शतक लगाए हैं, उसमें से तीन बार उन्होंने 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. 

A. 185 बनाम पाकिस्तान, 21 नवम्बर 2019

B. 162 बनाम पाकिस्तान, 29 नवम्बर 2019 

C. 215 बनाम न्यूजीलैंड, 3 जनवरी 2020 

3. जो रूट (Joe Root)

joe

इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट ने भी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) में टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वो दूसरे नंबर पर हैं. रूट ने चैम्पियनशिप में 3 शतक और आठ अर्धशतकों के साथ 47.42 की औसत से 20 मैचों में 1660 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में रूट इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके तीनों शतक घर से बाहर ही बने हैं. यही नहीं तीनों ही 150 से ज्यादा के स्कोर हैं.

A. 228 बनाम श्रीलंका, 14 जनवरी 2021 

B. 186 बनाम श्रीलंका, 22 जनवरी 2021 

c. 218 बनाम भारत, 5 फरवरी 2021 

रोहित शर्मा जो रूट आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021