15 साल पहले इंडियन आइडल में आजमाई थी किस्मत, अब IPL 2025 में कर रहा है अंपायरिंग, जानिए कौन है श्रेयस अय्यर का हमशक्ल
Published - 06 May 2025, 08:04 PM | Updated - 06 May 2025, 08:22 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का महासंग्राम जारी है. 18वां सीजन धीरे-धीरे अपने मंजिल की ओर बढ़ रहा है. प्लेऑफ की दौड़ तेज हो चुकी है. कुछ मैचों के बाद क्वालिफाई करने वाली 4 टीमों की तस्वीर सामने आ जाएगी. इस दौरान एक अंपायर सुर्खियों में आ गया है. जिसकी शक्ल भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से मिलती है. आईपीएल में अंपायरिंग करने से पहले अय्यर का हमशक्ल मशहूर सिंगिंग शो में इंडियन आइडल में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. चलिए आपको बताते हैं उस अंपायर के बारे में...
IPL 2025 में अंपायरिंग कर रहा है श्रेयस अय्यर का हमशक्ल
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में कई नामचिन अंपायर अंपायरिंग कर रहे हैं. लेकिन, श्रेयस अय्यर के हमशक्ल सुर्खियों में आ गए हैं. जिनका नाम पाराशर जोशी (Parashar Joshi) हैं. आईपीएल के 18वें सीजन में अंपायरिंग की भूमिका निभा रहे हैं.
उनका आईपीएल में पहुंचने तक का सफर शानदार रहा है. बता दें कि पाराशर जोशी को उनको असली पहचान उनकी गायिकी की वजह से मिली. मशहूर सिंगिंग शो में इंडियन आइडल में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. बता दें कि पाराशर जोशी की शक्ल श्रेयस अय्यर से मिलती है. जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच सुर्खियों का विषय बने रहते हैं.
पाराशर जोशी इंडियन आइडल में ले चुके हैं हिस्सा
पाराशर जोशी (Parashar Joshi) को सिंगिंग का भी काफी शौक है. पाराशर जोशी ने इंडियन आइडल में में ऑडिशन दिया है.उन्होंने 3 बार प्रयास किया. लेकिन, सफल नहीं हो सके और रिजेक्ट कर दिया.चौथे सीजन में सफलता मिली. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पुरानी फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि 18 अक्टबूर साल 2008, 15 साल कितनी तेजी से निकल गए. मैं तब 23 साल का था.
39 साल के पाराशर जोशी क्लब क्रिकेट खेल चुके हैं
पाराशर जोशी (Parashar Joshi) क्लब क्रिकेट मैच खेल चुके हैं. उसके बाद उन्होंने अंपायरिंग में अपना करियर बनाने का मन बनाया. साल 2015 में उन्हें पहली बार बीसीसीआई के अंपायर पैनल में जगह मिली. उसके बाद IPL और WPL में अंपायर के किरदार निभा रहे हैं.
Tagged:
Parashar Joshi IPL 2025 shreyas iyer