T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई, 5 टीमें ऐसी जिनके पास बैट-बॉल खरीदने तक के लिए नहीं पैसे
Published - 28 Jul 2023, 10:40 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होना है. वनडे विश्व कप के बाद क्रिकेट की दुनिया टी 20 विश्व कप के खुमार में डूब जाएगी. इस बार टी 20 क्रिकेट विश्व कप का रोमांच कुछ अलग हो सकता है क्योंकि इस बार विश्व कप उस देश में खेला जाना है दो दुनिया का सबसे ताकतवर देश तो है लेकिन क्रिकेट में उसकी हैसियत कम है. जी हां हम अमेरिका की बात कर रहे हैं जहां टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून के महीने में होना है. अगले टी 20 विश्व कप के ठीक एक साल पहले इससे जुड़ी एक बड़ी खबर आई है.
इन 15 टीमों की जगह पक्की
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Team-India-1-9.jpg)
टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है. अमेरिका में विश्व कप हो रहा तो आयोजक होने के नाते उसकी एंट्री पहले से ही तय है. जिन अन्य 14 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है वे हैं भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड.
ICC Men's T20 World Cup 2024 Confirmed participants teams so far:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 28, 2023
•IND.
•USA.
•AUS.
•WI.
•NZ.
•PAK.
•SA.
•ENG.
•SL.
•BAN.
•AFG.
•IRE.
•NED.
•PNG.
•SCO.
5 more teams to join - 2 from Africa & Asia Qualifiers, 1 from Americas Qualifier - Total 20 teams.!! pic.twitter.com/HEWg5mEHoL
पांच टीमें और शामिल होंगी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Nepal-Cricket-Team-1-1.jpg)
15 टीमों के अलावा अगले टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में 5 टीमें और क्वालिफाई करेंगी. इन पांच टीमों में से 2 एशिया से 2 अफ्रीका से और 1 टीम अमेरिका से होगी. पांच स्थानों के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. बता दें कि इस बार कुल 20 टीमें टी 20 विश्व कप में हिस्सा लेंगी.
अमेरिका में खेला जाएगा 9 वां एडिशन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/England-Cricket-Team-.jpg)
अमेरिका में खेला जाने वाला टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) टी 20 विश्व कप का 9 वां एडिशन है. सबसे पहला एडिशन 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था जिसकी विजेता भारतीय टीम थी. 2009 में इंग्लैंड में हुए दूसरे टी 20 विश्व कप की विजेता पाकिस्तान थी. तीसरा टी 20 विश्व कप 2010 में वेस्टइंडीज में खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने जीता था. चौथा टी 20 विश्व कप 2012 में श्रीलंका में खेला गया था जिसमें वेस्टइंडीज विजेता थी.
2014 में पांचवां टी 20 विश्व कप बांग्लादेश में खेला गया था जिसकी विजेता श्रीलंका थी. छठा विश्व कप 2016 में भारत में हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज चैंपियन बनी थी. 2021 में यूएई में हुए 7वें विश्व कप को ऑस्ट्रेलिया ने तो 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए 8 वें और आखिरी विश्व कप को इंग्लैंड ने जीता था. अबतक वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने ही 2-2 बार टी 20 विश्व कप जीते हैं. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड वनडे की तरह टी 20 विश्व कप भी नहीं जीत सकी हैं.
Tagged:
T20 World Cup 2024