इंग्लैंड के साथ 3 टी20 मैच के लिए 15 टीम का ऐलान, SRH का स्टार खिलाड़ी बना कप्तान

Published - 25 Aug 2025, 09:53 AM | Updated - 25 Aug 2025, 09:57 AM

15 Teams Announced For 5 T20 Matches With England SRH S Star Player Becomes Captain

England Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करके लौटी है। अब इंग्लिश टीम लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में मैच खेलने के लिए तैयार है।

इंग्लैंड (England Cricket Team) के साथ तीन 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स ने चुना है। आईपीएल में लगातार तीन सीजन तक सनराइडर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे धाकड़ खिलाड़ी को टीम की कप्तानी का दायित्व दिया गया है।

ये भी पढ़ें- England से होने वाली वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ऐलान की टीम, 16 खिलाड़ियों में 8 IPL फ्रेंचाइजियों के 10 खिलाड़ी शामिल

England के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

इंग्लैंड टीम के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान किया है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में 2 से 7 सितंबर के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेगी। जहां पर सीरीज का पहला मैच 10 सिंतबर, दूसरा मैच 12 सितंबर और तीसरा मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा।

England के खिलाफ SRH का खिलाड़ी करेगा कप्तानी

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए प्रोटियाज टीम की कप्तानी एडेन मार्करम को सौंपी गई है। 30 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी एडेन मार्करम इंग्लैंड के खिलाफ जीत की कोशिश में दिखाई देंगे। आईपीएल 2025 में वो लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, जहां पर उन्होंने 13 मैचों में 445 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी लिए थे।

लेकिन इससे पहले लगातार तीन सीजन वो सनराइडर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं। साल 2024 तक वो एसआरएच के नियमित खिलाड़ी रहे हैं। ऑलराउंडर ने अपने देश के लिए 60 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1398 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट भी लिए हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने 9 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।

एडेन मार्करम का करियर

फ़ॉर्मेटमैचरनविकेट100s/50s
टेस्ट46229958/13
वनडे792453203/13
T20I601398150/9
आईपीएल57144060/10

दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम में हुआ बदलाव

साउथ अफ्रीका टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी हुई स्क्वाड में बदलाव देखने को मिला है। डेविड मिलर और डोनोवन फरेरा 2024 के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

स्पिनर केशव महाराज को भी टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर मार्को यानसेन और तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अब टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत की कोशिश करेगी।

साउथ अफ्रीका की T20I स्क्वाड-

एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, लिजाद विलियम्स, केशव महाराज, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कॉर्बिन बॉश और कगिसो रबाडा

England की T20I स्क्वाड-

हैरी ब्रूक (कप्तान), बेन डकेट, विल जैक्स, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, लियम डॉसन, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड

England vs South Africa T20I सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
पहला T20I (इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका)10 सितंबर 2025सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ़
दूसरा T20I (इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका)12 सितंबर 2025अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
तीसरा T20I (इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका)14 सितंबर 2025ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

ये भी पढे़ं- 18 साल के बच्चे की कप्तानी में खेलेगा टीम इंडिया का स्टार, England जैसी खूंखार टीम को चटा चुका है धूल

Tagged:

south africa cricket team ipl England Cricket Team ENG vs SA Aiden Markram Sunrisers Hyderabad
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

इंग्लैंड में अब साउथ अफ्रीका टीम लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में सीरीज खेलने वाली है।

इंग्लैंड में अब साउथ अफ्रीका टीम का दौरा होने वाला है। जहां पर 2 सितंबर से वनडे और 10 सितंबर से टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है।

एडेन मार्करम एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं जो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान हैं। मार्करम ने 2014 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। इसके साथ ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे और उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था। इंडियन प्रीमियर लीग में वो LSG टीम का हिस्सा हैं।