15 छक्के, 8 चौके.., नितीश राणा ने 20 ओवर के मैच में मचाई तबाही, मात्र इतनी गेंदों में ठोक डाले नाबाद 134 रन

Published - 30 Aug 2025, 09:29 AM | Updated - 30 Aug 2025, 09:55 AM

16 Sixes 8 Fours Nitish Rana Created Havoc In 20 Over Match Scored Unbeaten 134 Runs In Just This Many Balls

Nitish Rana: अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले बल्लेबाज नीतीश राणा ने एक बार फिर से अपनी आक्रामक पारी से विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है। उन्होंने 243 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। टी-20 फॉर्मेंट में नीतीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी की है।

नीतीश राणा (Nitish Rana) ने शतक लगाने के साथ ही विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। उन्होंने अपनी पारी में 15 छक्के और 8 चौके लगाए हैं। सिर्फ यही नहीं, वो अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे। नीतीश राणा की इस पारी की खूब चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें- साल 2026 तक टीम इंडिया के हर फॉर्मेट के उपकप्तान का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों के पास रहेगी ये जिम्मेदारी

Nitish Rana ने 243 के स्ट्राइक रेट से बना डाले 134 रन

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में बीती रात को एलिमिनेटर मुकाबला वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच खेला गया। जहां पर कप्तान नीतीश राणा की वेस्ट दिल्ली लायंस ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में नीतीश राणा ने कप्तानी पारी खेली।

उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 243 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 15 छक्के भी जड़े। नीतीश राणा की इस शतकीय पारी के दम पर वेस्ट दिल्ली लायंस ने 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर लक्ष्य हासिल कर जीत अपने नाम करने में कामयाब रही।

Nitish Rana और दिग्वेश राठी के बीच हुई झड़प

दिल्ली प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में नीतीश राणा (Nitish Rana) और दिग्वेश राठी के बीच में झड़प देखने को मिली। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है दिग्वेश राठी नीतीश राणा की तरफ गेंद फेंकने के लिए तेजी से बढ़ते हैं, लेकिन गेंद नहीं फेंकते हैं। लेकिन राणा इस दौरान शॉट लगाने वाले एक्शन में नजर आते हैं। इसके बाद दिग्वेश की अगली गेंद पर नीतीश राणा क्रीज छोड़ देते हैं क्योंकि वो पूरी तरह से तैयार नहीं होते।

इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने खूबसूरत शॉट लगाया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच में कुछ झड़प और शब्द एक्सचेंज होते हैं। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए प्लेयर्स और मैदान पर मौजूद अंपायर बीच बचाव करते हैं। आईपीएल में दिग्वेश राठी अपने एक्शन को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। मैच में 25 साल के स्पिनर राठी ने अपने दो ओवरों में 39 रन खर्च किए। खास बात ये है कि इसमें 38 रन सिर्फ नीतीश राणा (Nitish Rana) ने 11 गेंदों में बनाए।

नीतीश राणा की टीम दूसरे क्वालीफायर पहुंची

जैसा कि हमने आपको बताया कि वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच ये एलिमिनेटर मुकाबला था। इस मैच की बात करें, तो नीतीश राणा ने टॉस जीतकर दिल्ली सुपरस्टार्ज को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जहां पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना डाले।

इसके बाद नीतीश राणा की टीम वेस्ट दिल्ली लॉयंस लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी। पारी की शुरुआत में टीम ने विकेट्स गवाएं, लेकिन इसके बाद नीतीश राणा ने कमान संभाली और कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था और दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश किया है।

अब नीतीश राणा (Nitish Rana) की वेस्ट दिल्ली लॉयंस के फाइनल में प्रवेश के लिए दूसरा क्वालीफायर मैच खेलना है, जोकि आज यानी कि 30 अगस्त को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के साथ है। फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी है। ईस्ट और वेस्ट टीम में जिसे जीत मिलती है, वो फाइनल में प्रवेश करेगा। फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- आर अश्विन की संन्यास लेने के बाद चमकी किस्मत, IPL की इस फ्रेंचाइजी के लिए होने जा रही टीम में एंट्री?

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल 31 अगस्त को खेला जाएगा।

नीतीश राणा दिल्ली प्रीमियर लीग में वेस्ट दिल्ली लायंस टीम के कप्तान हैं।