INDvsENG :STATS: दूसरे टेस्ट मैच में बने 15 रिकॉर्ड, विराट कोहली के नाम जुड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड

author-image
Shilpi Sharma
New Update
रिकॉर्ड

भारत-इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा, और इस दौरान 15 बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरा मुकाबला 317 रन से जीत लिया है. दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 10 विकेट के नुकसान पर 482 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करने उतरी विरोधी टीम 164 रन पर ही ऑलआउट हो गई.

हालांकि इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कई बड़ी उलब्धियां भी हासिल की हैं. अक्षर पटेल से लेकर अश्विन समेत सभी गेंदबाज से लेकर बल्लेबाजों ने भी इस मैच में पूरा दमखम दिखाया. ऐसे में कौन सी रही वो बड़ी उपलब्धियां, आपको बताते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...

यहां नजर डालते हैं दूसरे मैच में बने 15 बड़े रिकॉर्ड पर

रिकॉर्ड

1. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टेस्ट मैच में 27वीं जीत हासिल की है.

2. विराट कोहली की कप्तानी में इससे पहले टीम इंडिया को लगातार 4 बार हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आज जीत के साथ ही उन्होंने 4 हार का सिलसिला तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है.

3. घरेलू सरजमीं पर भारतीय कप्तान के रूप में ज्यादातर टेस्ट मैच जीते.

21 धोनी
21 कोहली

रिकॉर्ड-15

4. बतौर कप्तान घरेलू धरती पर ज्यादातर टेस्ट में हासिल की जीत.

30 ग्रीम स्मिथ
29 रिकी पोंटिंग
22 स्टीव वॉ
21 एमएस धोनी
21 विराट कोहली *

5. सभी फॉर्मेट में घरेलू सरजमीं में सबसे सफल भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड.

74 जीत: एमएस धोनी
53 जीत: मोहम्मद अजहरुद्दीन
53 जीत: विराट कोहली *

रिकॉर्ड

6. भारतीय टीम की ओर से एक ही स्टेडियम में सबसे ज्यादा हासिल हुई जीत.

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई – 15
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली – 13
ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता – 13

7. अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में 21 ओवर गेंदबाजी की और 60 रन खर्चे. साथ ही 5 विकेट भी हासिल किये. यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल था.

रिकॉर्ड-इंग्लैंड

8. आर अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में इन बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड बनाया.

इंग्लैंड 10 – बेन स्टोक्स
ऑस्ट्रेलिया 10 – डेविड वार्नर
इंग्लैंड 9 – एलिस्टर कुक
इंग्लैंड 7 – जेम्स एंडरसन

9. आज बेन फोक्स का विकेट विराट कोहली की कप्तानी में एक गेंदबाज की तरफ से 1000 वां टेस्ट विकेट था.

10. टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने फाइव विकेट हॉल हासिल किया. भारत के लिए डेब्यू मैच में 5 विकेट हॉल हासिल करने वाले 9वें गेंदबाज का रिकॉर्ड उन्होंने हासिल किया है.

रिकॉर्ड

11. 5 भारतीय खिलाड़ी जो सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीत के दौरान रहे टीम का हिस्सा.

72: सचिन तेंदुलकर
56: राहुल द्रविड़
48: चेतेश्वर पुजारा *
47: वीवीएस लक्ष्मण
45: विराट कोहली, ईशांत शर्मा

12. रोहित शर्मा ने टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ते हुए अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया.

रिकॉर्ड-15

13. आर अश्विन ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया, जो उनके टेस्ट करियर की 5वीं सेंचुरी थी.

14. आर अश्विन ने इसी टेस्ट की पहली पारी में फाइव विकेट हॉल का रिकॉर्ड बनाया था. ये उनके टेस्ट करियर का 29वां विकेट हॉल है.

15. अक्षर पटेल को पहली बार टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दिया गया, और डेब्यू के तौर पर वो 302वें खिलाड़ी बने हैं.

विराट कोहली इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2021