बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों का ऐलान, कप्तान को ही सेलेक्टर्स ने कर दिया बाहर

Published - 09 Jul 2025, 05:16 PM | Updated - 09 Jul 2025, 05:22 PM

babar azam , pakistan cricket team , bangladesh vs pakistan

Bangladesh: भारत का अगस्त में होने वाला बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया है। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को अगले साल तक के लिए टाल दिया है। बेशक यह दौरा रद्द हो गया है। लेकिन इसी बीच बांग्ला के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि बोर्ड ने कप्तान को ही श्रृंखला से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Bangladesh के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए कप्तान हटाया गया

मालूम हो कि बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। इस दौरान मेज़बान टीम के साथ वनडे सीरीज के बाद, वह 10 जुलाई से टी20 सीरीज़ खेलने वाली है। श्रीलंका के साथ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की यह सीरीज 16 जुलाई को समाप्त होगी।

इसके बाद बांग्लादेश को अपने घर में पाकिस्तान की मेज़बानी करनी है। इस दौरान, पाकिस्तान की टीम मेज़बान टीम के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलने वाली है। यह सीरीज़ 20 जुलाई से होने वाली है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

पूर्व कप्तान बाबर आजम को ही किया सीरीज से बाहर

पीसीबी ने पूर्व कप्तान बाबर आजम को ही बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया है। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में खेला था। आपको बता दें कि बाबर पाकिस्तान के कप्तान रह चुके हैं।

उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप के बाद सभी प्रारूपों से कप्तानी छोड़ दी थी। सलमान अली आगा इस समय टी20 प्रारूप में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं। आगा सलमान के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसे नीचे देखा जा सकता है।

  • सलमान अली आगा ने 14 मैचों में 27 की औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से 307 रन बनाए हैं।
  • इसके अलावा, उन्होंने 14 मैचों में तीन विकेट भी लिए हैं।

बाबर आजम को क्यों टीम से बाहर किया गया

इसके अलावा, बाबर आजम को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका क्यों नहीं मिला। इस बारे में बात करें तो उन्हें सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही मौका नहीं मिलेगा, बल्कि इस बात की पूरी संभावना है कि पीसीबी उन्हें टी20 प्रारूप से ही नजरअंदाज करने के बारे में सोच रहा हो।

इसकी वजह टी20 में बाबर का खराब स्ट्राइक रेट है। दरअसल, क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, आधुनिक टी20 क्रिकेट में खेल तूफानी बल्लेबाजी का है। यानी वह बल्लेबाज जो कुछ ही गेंदों में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सके।

इस प्रारूप में वही सफल है। लेकिन बाबर के साथ ऐसा नहीं है। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्वाभाविक रूप से धैर्य और टाइमिंग के साथ बल्लेबाजी करते हैं। यही वजह है कि टी20 में उनका स्ट्राइक रेट खराब है। उनका स्ट्राइक रेट 129 रहा है। एक सलामी बल्लेबाज के लिए यह बेहद खराब स्ट्राइक रेट है।

टी20 क्रिकेट में बाबर आजम का प्रदर्शन

अगर हम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आजम के समग्र प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई मैच खेले हैं। उनका प्रदर्शन नीचे देखा जा सकता है।

मैच

पारी

नाबाद

रन

उच्चतम स्कोर

औसत

स्ट्राइक रेट

100s

50s

4s

6s

128

121

15

4223

122

39.84

129.22

3

36

447

73

पाकिस्तान का Bangladesh के खिलाफ स्क्वाड

सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम.

ये भी पढिए: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, एक भी शादीशुदा खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam cricket news Bangladesh vs Pakistan
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर