ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में मुंबई इंडियंस से सिर्फ एक खिलाड़ी को मौका

Published - 11 Jul 2025, 12:52 PM | Updated - 11 Jul 2025, 01:26 PM

Team India 27

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे (England vs India) पर है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 के तहत खेली जा रही इस श्रृंखला के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। फिलहाल, दोनों टीमें तीसरे मैच के लिए लॉर्ड्स में एक-दूसरे का आमना-सामना कर रही है।

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम (Team India) का ऐलान किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के सिर्फ एक खिलाड़ी को जगह मिली है। जबकि कप्तानी की भूमिका के लिए 25 वर्षीय खिलाड़ी का चयन हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ Team India का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया (Team India) कड़ी मेहनत कर रही है। लीड्स और एजबेस्टन के बाद अब दोनों टीमें तीसरे मैच के लिए लॉर्ड्स में आमने-सामने है। जो भी टीम यह मैच जीतने में सफल रही वो श्रृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगी।

ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी भिड़ंत अपने नाम करने के लिए जमीन-आसमान एक कर देगी। लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया। इसमें 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जबकि सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट मिला है।

Team India के सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम

दरअसल, भारत की महिला ए टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया है। दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना और जेमिमा रोड्रिग्स समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।

इनकी गैरमौजूदगी में 25 वर्षीय गेंदबाज राधा यादव (Radha Yadav) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह वनडे और टी20 मैच में ये भूमिका निभाती नजर आएंगी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने भारत के लिए 7 वनडे मैच में 8 विकेट झटकी है। जबकि 88 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 102 विकेट दर्ज हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफी की हुई Team India में एंट्री

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबकी नजरें राधा यादव की गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी कौशल पर भी रहेंगी। इसके अलावा मिन्नू मानी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय ए टीम (Team India) में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रही सजना सजीवन को जगह मिली है।

उन्होंने महिला प्रीमियर लीग के पिछले दो सत्रों में इस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया। डब्ल्यूपीएल के 19 मैच की 14 पारियों में उन्होंने 138 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ तीन पारियों में तीन विकेट लगी।

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला '' टीम की घोषणा की है, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।
  • 25 वर्षीय गेंदबाज राधा यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 मैचों के लिए भारतीय महिला '' टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
  • राधा यादव ने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 88 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 102 विकेट लिए हैं, और उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी कौशल पर भी सबकी नज़र रहेगी।
  • मुंबई इंडियंस की खिलाड़ी सजना सजीवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय '' टीम में शामिल किया गया है।
  • उन्होंने महिला प्रीमियर लीग के 19 मैचों की 14 पारियों में 138 रन बनाए हैं और तीन पारियों में तीन विकेट लिए हैं।

टी20 सीरीज के लिए Team India

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास।

Team India का शेड्यूल

क्रमांकदिनतिथि (प्रारंभ)तिथि (समाप्ति)मुकाबलास्थान
1गुरुवार07 अगस्त 2025पहला टी20मैके (Mackay)
2शनिवार09 अगस्त 2025दूसरा टी20मैके (Mackay)
3रविवार10 अगस्त 2025तीसरा टी20मैके (Mackay)
4बुधवार13 अगस्त 2025पहला वनडेनॉर्थ्स (Norths)
5शुक्रवार15 अगस्त 2025दूसरा वनडेनॉर्थ्स (Norths)
6रविवार17 अगस्त 2025तीसरा वनडेनॉर्थ्स (Norths)
7गुरुवार21 अगस्त 2025रविवार, 24 अगस्त 2025बहु-दिवसीय टेस्टएलेन बॉर्डर फील्ड (Allan Border Field)

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

Tagged:

team india india vs australia AUS vs IND Radha Yadav Sajeevan Sajana
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर