ओवल टेस्ट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, साई सुदर्शन के यार को मिली टीम में एंट्री

Published - 29 Jul 2025, 09:20 AM

15 Member Team Selected For Oval Test Sai Sudharsan Friend Got Entry In The Team 1

Oval Test: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में भारतीय टीम की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से हुई है। भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेलती नजर आने वाली है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है। ओवल के मैदान पर सीरीज की हार या इंग्लिश टीम की जीत का फैसला होना है।

लेकिन इस सब के बीच में अब ओवल टेस्ट के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की ऐलान हुआ है। जहां पर टीम इंडिया सीरीज के बल्लेबाज साईं सुदर्शन के खास दोस्त को रातों-रात टीम में एंट्री मिल गई है। ये खिलाड़ी ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले टीम से जुड़ा है। जिसके बाद अब टीम की स्थिति और भी मजबूत दिख रही है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए..

ये भी पढ़ें- Oval Test खेलकर संन्यास का ऐलान करेंगे ये 2 खिलाड़ी, 4 अगस्त को आखिरी बार पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी

साईं सुदर्शन के दोस्त को मिली Oval Test में जगह

15 Member Team Selected For Oval Test Sai Sudharsan Friend Got Entry In The Team

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का आखिरी मैच ओवल के मैदान पर 31 जुलाई से शुरू होने वाला है। इस मैच से पहले इंग्लिश टीम में जेमी ओवरटन की एंट्री कराई गई है। उन्हें जोश टंग के स्थान पर टीम में स्थान दिया गया है, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान रिलीज किया गया था। अब ओवल के मैदान पर जेमी ओवरटन भारत के खिलाफ खेलते दिखाई देंगे।

जेमी ओवरटन और भारतीय बल्लेबाज साईं सुदर्शन काउंटी क्रिकेट में सरे टीम को एक साथ रिप्रेजेंट करते हैं। लेकिन ओवल के मैदान पर दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। ओवरटन टीम में शामिल करने को लेकर इंग्लिश बोर्ड ने कहा कि "इंग्लैंड मेंस टीम के चयन पैनल ने गुरुवार 31 जुलाई से ओवल में भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए सरे के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है।"

टीम के लिए सिर्फ एक मैच खेले हैं ओवरटन

इंग्लिश टीम के गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी जेमी ओवरटन इंग्लैड टीम के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेले हैं। उन्हें साल 2022 में जून में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट डेब्यू करने का मौका मिला था। उस मैच की दूसरी पारी में उन्‍होंने 136 गेंदों पर 97 रन बना दिए थे।

साथ ही दोनों मैचों में एक-एक विकेट भी हासिल किया था। लेकिन इसके बाद उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। अब करीब 3 साल के बाद उन्हें आखिरी ओवल टेस्ट में भारतीय टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है।

Oval Test में ओवरटन को मिलेगा मौका?

31 जुलाई से शुरू होने वाली ओवल टेस्ट (Oval Test) मैच से पहले जेमी ओवरटन को टीम में स्थान दिया गया है, जिससे साफ है कप्तान बेन स्टोक्स खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में मौका देने का प्लान बना रहे हैं। इस आईपीएल सीजन ओवरटन सीएसके का हिस्सा थे। उन्होंने तीन मैचों में खेलते हुए दो विकेट हासिल किए थे। उनके पिछले 10 मैचों के आंकड़े देखें, तो उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं।

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच होने वाला ये ओवल टेस्ट मैच (Oval Test) टीम इंडिया की हार या फिर इंग्लिश टीम की जीत को तय करेगा। अगर भारतीय टीम जीत जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी। बताते चलें, भारतीय टीम को इंग्लैंड में साल 2007 के बाद से एक बार भी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं हुई है और टीम इंडिया की जीत का ये इंतजार अभी जारी रहने वाला है।

5वें टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

ये भी पढ़ें- Oval Test से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान इंजर्ड होकर श्रृंखला से बाहर

Tagged:

team india bcci Ind vs Eng Sai Sudharsan Jamie Overton England vs India Oval Test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर