ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ चयन, रोहित शर्मा ही कप्तान, शुभमन गिल बाहर
Published - 22 Aug 2025, 03:41 PM | Updated - 22 Aug 2025, 04:09 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान पद सुर्खियों में है। हाल में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है, जहां सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान हैं। लेकिन अक्षर पटेल के स्थान पर शुभमन गिल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है, जिसे माना जा रहा है कि गिल भविष्य में तीनों फॉर्मेंट में कप्तान बन सकते हैं।
वहीं, दूसरी ओर हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के स्थान पर वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। बीसीसीआई पर इस पर मंथन कर रही है। लेकिन अब टीम इंडिया के आगामी वनडे दौरे के लिए टीम सामने आई है। जहां पर रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma की वर्ल्ड कप टीम में फिक्स हुई सीट, BCCI सौंपेगा बड़ी जिम्मेदारी
Rohit Sharma रहेंगे टीम इंडिया के वनडे कप्तान!

भारतीय वनडे टीम को अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला मे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के कप्तान होंगे। हिटमैन के हाथों से वनडे की कप्तानी नहीं ली जाएगी।
दरअसल, हाल ही में एशिया कप 2025 की टीम अनाउंसमेंट के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की खबरें सामने आई की बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को फ्यूचर वनडे कप्तान के तौर पर देख रही है। लेकिन, उन्हें यह जिम्मेदारी तब सौंपी जाएगी जब रोहित शर्मा इस प्रारूप को अलविदा कह देंगे।
शुभमन गिल टीम से बाहर, कौन होगा उप-कप्तान?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सामने आई टीम में शुभमन गिल को स्थान नहीं मिला है। टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को हाल ही में टी-20 में उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का उप-कप्तान कौन होगा? इसकी चर्चा तेजी से हो रही है। बताते चलें, श्रेयस अय्यर के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी इस टीम में स्थान मिला है। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी उप-कप्तानी के रेस में शामिल हो सकते हैं।
मोहम्मद शमी की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी कराई जा सकती है। वो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि, उस दौरान उनकी फिटनेस पर काफी सवाल उठे थे। उसके बाद से वो टीम इंडिया की स्क्वाड से बाहर हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी वापसी मुमकिन है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
कंगारुओं के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 6 बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर और 6 गेंदबाजों की स्थान मिल सकता है। बतौर बल्लेबाज टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को स्थान मिल सकता है।
वहीं, केएल राहुल और ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका में चुने जा सकते हैं। वहीं, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जड़ेजा अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। इसी के साथ ही कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते दिखाई देंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। टाइम्स नाव की रिपोर्ट के मुताबिक ये टीम दौरे पर जा सकती है। इस टीम में बदलाव की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल-
मैच | तारीख | वेन्यू |
---|---|---|
पहला वनडे | 19 अक्टूबर | पर्थ स्टेडियम |
दूसरा वनडे | 23 अक्टूबर | अडेलेड ओवल |
तीसरा वनडे | 25 अक्टूबर | सिडनी ग्राउंड |
🚨 Team India’s Likely ODI Squad vs Australia [Times Now] 🇮🇳🏏 pic.twitter.com/TRrGZbZLES
— CricketGully (@thecricketgully) August 22, 2025
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma की वजह से तबाह हो गया इरफान पठान का करियर, खुद दिग्गज ने बयान देकर चौंकाया
Tagged:
shubman gill team india Rohit Sharma shreyas iyer ind vs aus india vs australia cricket newsऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर