आगामी विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने, 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका
Published - 06 Sep 2025, 03:08 PM | Updated - 06 Sep 2025, 03:13 PM

Table of Contents
World Cup: सितंबर का महीना भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस महीने में भारत को दो बड़े मुकाबले खेलने हैं। पहला एशिया कप 2025 है जो दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। पुरुष टीम के ये मुकाबले 9 सितंबर से शुरू होंगे।
इसके अलावा, विश्व कप 2025 जो भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होने वाला है। इसके लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस दौरान किन-किन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
World Cup के लिए टीम की घोषणा
ऑस्ट्रेलिया ने 2025 महिला वनडे विश्व कप (World Cup 2025) के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम की कप्तान एलिसा हीली होंगी। भारत और श्रीलंका की धरती पर होने वाला यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होगा।
गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपना आठवां वनडे खिताब जीतने की कोशिश करेगा। टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले भी विश्व कप खेल चुके हैं। ये खिलाड़ी 2022 में न्यूज़ीलैंड में हुए टूर्नामेंट में भी शामिल थे।
ऑस्ट्रेलिया ने 5 खिलाड़ियों को मौका दिया
ऐसी पाँच खिलाड़ी हैं जो पहली बार विश्व कप (World Cup) खेलने जा रही हैं। इनमें फ़ोएबे लिचफ़ील्ड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम, सोफ़ी मोलिनेक्स और किम गार्थ शामिल हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि ये पाँचों खिलाड़ी अपना पहला विश्व कप खेलने जा रही हैं।
सोफ़ी के आने से टीम का स्पिन आक्रमण मज़बूत होगा और इससे टीम को फ़ायदा होगा क्योंकि भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों में स्पिनरों का दबदबा है। सोफ़ी के अलावा टीम में वेयरहैम, एश्ले गार्डनर और एलाना किंग जैसे स्पिनर भी हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप (World Cup) से पहले भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कुछ अतिरिक्त खिलाड़ी भी शामिल हैं। इनमें ऑलराउंडर चार्ली नॉट और विकेटकीपर निकोल फाल्टम शामिल हैं।
ये भी पढिए : साउथ अफ्रीका के हाथों वनडे सीरीज गंवाने के बाद ECB ने उठाया बड़ा कदम, 30 वर्षीय ऑलराउंडर का काटा पत्ता
ऑस्ट्रेलिया इस दिन खेलेगा अपना मैच
गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच इंदौर में खेलेगा। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 1 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद, टीम 8 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगी।
22 अक्टूबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह दूसरी बार है, जब महिला वनडे विश्व कप (World Cup) इंदौर में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 1997 में इस टूर्नामेंट का एक मैच इंदौर में खेला गया था। सभी मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएँगे।
5 स्थानों पर खेले जाएँगे मैच
पाँच स्थानों पर खेले जाएँगे मैच। आईसीसी ने मुंबई को विश्व कप (World Cup) की मेज़बानी के लिए पाँचवाँ स्थान दिया है। इससे पहले, बेंगलुरु पाँचवें स्थान पर था। टूर्नामेंट में 28 लीग और 3 नॉकआउट मैच होंगे। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, ये मैच मुंबई, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और कोलंबो में खेले जाएँगे।
पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो (पाकिस्तान के आने पर निर्भर) में और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को मुंबई में खेला जाएगा। फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई या कोलंबो में खेला जाएगा।
World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान), एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, एलेना किंग, फोएबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहैम।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर