आगामी विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने, पूर्व कप्तान का कटा पत्ता

Published - 04 Sep 2025, 11:31 AM | Updated - 04 Sep 2025, 11:54 AM

World Cup 2025

World Cup 2025: आगामी विश्व के लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार बोर्ड ने पूर्व कप्तान को टीम से बाहर कर दिया है, युवा खिलाड़ी के हाथों में टीम की बागडोर सौंपी है। वहीं, इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 का आयोजन होना है।

यह टूर्नामेंट आगामी टी20 विश्व कप (World Cup 2025) को मद्देनजर रखते हुए टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगी।

इससे पहले 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला जाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि आगामी विश्व कप के लिए चयन समिति ने किन 15 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, और पूर्व कप्तान को क्यों बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

पूर्व कप्तान को किया बाहर

एशिया कप की समाप्ति के बाद भारत में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 (World Cup 2025) का आयोजन होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए 19 अगस्त (मंगलवार) को स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। महिला क्रिकेट टीम की चीफ सेलेक्टर नीतू डेविड ने आगामी विश्व कप (World Cup 2025) के लिए टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी है।

वहीं, स्मृति मंधाना को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। मगर भारत के बाद साउथ अफ्रीका ने भी अपने दल की घोषणा कर दी है। प्रोटियाज क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए पूर्व कप्तान डेन वान नीकेर्क को बाहर कर दिया है। नीकेर्क हाल ही में संन्यास से वापसी की है, ताकि वह इस विश्व कप (World Cup 2025) में भाग ले सके, लेकिन अब बोर्ड ने उनका यह सपना चकनाचूर कर दिया है।

ये खिलाड़ी संभालेंगी कमान

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क ने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने दोबारा देश का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जताई थी, लेकिन चयनकर्तानओं ने उनकी उम्मीदों को पूरी तरह से तोड़ दिया।

वहीं, आगामी महिला वनडे विश्व कप 2025 (World Cup 2025) के लिए 26 साल कीं लौरा वोल्वार्ड्ट को कप्तान बनाया है। लौरा अपने देश के लिए अभी तक 2016 से अब तक कुल 107 वनडे मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 49 की औसत से 4519 रन बनाए हैं। वहीं, पूर्व कप्तान नीकेर्क ने इतने ही मैचों में की 84 पारियों में 2175 रन ठोके हैं, जिसमें एक शतक शामिल है।

हालांकि, नीकेर्क लेग स्पिन गेंदबाज भी हैं, और वह अब तक इस प्रारूप में 138 विकेट झटक चुकी है। अगर उन्हें इस विश्व कप (World Cup 2025) में खेलने का मौका मिलता, तो वह प्रोटियाज के लिए पूरे टूर्नामेंट में एक्स फैक्टर खिलाड़ी साबित हो सकती थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्या के लिए खुशखबरी, भारत के सबसे बड़े दुश्मन खिलाड़ी ने लिया संन्यास

टीम चयन के बाद बोले मुख्य कोच

साउथ अफ्रीका के स्क्वाड की घोषणा के बाद महिला टीम के मुख्य कोच मंडाला माशिम्बी ने चुनी गई टीम को लेकर सकारात्मक बयान दिया। हेड कोच ने कहा कि,

''अब तक टीम के साथ मेरा काफी शानदार सफर रहा है। जब से मैं इस टीम के साथ जुड़ा और मेरे वक्त से भी पहले जब टीम क्वालीफिकेशन चरण से गुजरी, तब से लेकर अब तक इस पल के लिए काम करना ही सब कुछ था। हमें विश्वास है कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी स्क्वॉड में हैं जो विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।''

वहीं, आगामी विश्व कप 2025 (World Cup 2025) के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वाड में 17 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज काराबो मेसो को भी स्क्वाड में शामिल किया है। मेसो ने अब तक राष्ट्रीय टीम में 2 वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा है। हालांकि, मेसो 2023 और 2025 में खेले गए अंडर-19 विश्व में जुनियर महिला क्रिकेट का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। अब उनके भारत में खेले जाने वाले विश्व कप (World Cup 2025) में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दक्षिण अफ्रीका महिला World Cup 2025 टीमः

लौरा वोल्वार्ड्ट (सी) एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्टा, मारिजेन कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, नोनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुकुने, नोंदुमिसो शांगासे और क्लो ट्रायन।

ट्रैवल रिजर्वः मियां स्मिट

वनडे वर्ल्ड कप से पहले बोर्ड ने टीम के नए हेड कोच का किया ऐलान, 260 मैच खेल चुके इस दिग्गज को सौंपा कोचिंग का जिम्मा

Tagged:

india vs south africa icc women's odi world cup 2025 South Africa Squad Karabo Meso
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

दक्षिण अफ्रीका ने पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क को टीम से बाहर कर दिया है, क्योंकि वह हाल ही में संन्यास से लौटी थीं, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी वापसी की इच्छा को अनदेखा कर दिया। टीम की कमान अब 26 वर्षीय लौरा वोल्वार्ड्ट को सौंपी गई है।

दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप टीम में 17 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज काराबो मेसो सबसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में शामिल किया गया है।

एशिया कप 2025 आगामी T20 विश्व कप की तैयारी के लिए T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी।