वर्ल्ड कप के बचे मैचों के लिए विमेंस 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति, ऋचा, दीप्ती.....
Published - 11 Oct 2025, 02:20 PM | Updated - 11 Oct 2025, 02:28 PM

Team India: भारत में इस वक्त आईसीसी महिला वनडे विश्व कप खेला जा रहा है। इस विश्व कप में भारतीय महिला टीम (Team India) ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो जीते हैं और एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
इसी बीच आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के बचे हुए मैचों के लिए भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। चलिए आपको बताते हैं 15 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों के लिए Team India का हुआ ऐलान
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में इस वक्त भारतीय टीम (Team India) ने शुरुआत तो काफी अच्छी की है। शुरुआती दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने काफी रोमांचक खेले लेकिन दोनों में जीत हासिल की। पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराया। तो वहीं दूसरे में पाकिस्तान को बड़ी आसानी से हरा दिया।
लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है। अब बचे हुए मुकाबले के लिए इसी बीच भारत की 15सदस्यीय टीम का ऐलान भी हो गया है। तो चलिए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
इन खिलाड़ियों को मिली भारतीय टीम में जगह
बल्लेबाज
वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों के लिए भारतीय महिला टीम की स्क्वायड की बात की जाए तो प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिक्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर को टीम में जगह मिली है। इसके अलावा टीम में रिचा घोष भी मौजूद हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को बचाया था और एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा था। वहीं बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में उमा छेत्री भी मौजूद है लेकिन उन्हें अभी खेलने का मौका नहीं मिला है।
ऑलराउंडर्स
वहीं अब अगर भारतीय महिला टीम में ऑलराउंडर्स की बात की जाए तो दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेहा राना को टीम में जगह मिली है। हरमनप्रीत कौर भी गेंदबाजी कर लेती हैं। दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर का प्रदर्शन अब तक इस विश्व कप में काफी अच्छा रहा है। लेकिन हरमनप्रीत कौर थोड़ा सा संघर्ष करती नजर आ रही है। आने वाले मैचों में उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
गेंदबाज
भारतीय महिला टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में क्रांति गौंड, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, राधा यादव और अरुंधती रेड्डी को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। हालांकि रेणुका सिंह ठाकुर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था। आने वाले मैचों में प्लेइंग 11 में उनकी जरूरत भारतीय टीम को पड़ सकती है।
वनडे विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वाड
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिक्स, हरलीन देओल,हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्माज़ अमनजोत कौर, स्नेहा राना,रिचा घोष,उमा छेत्री, क्रांति गौंड, रेणुका सिंह ठाकुर,श्री चरणी, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने खुद तोड़ डाली अपनी लेम्बोर्गिनी कार, गाड़ी के चकनाचूर होने का VIDEO वायरल