एशिया कप खेलने जाएगी ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया, पंत-राहुल की वापसी, विराट कोहली को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
15-member team India will go to play Asia Cup 2023 Rishabh Pant-KL Rahul return

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा, जबकि 17 सितंबर को खिताबी जंग होगी. भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ऐसे सभी भारतीय फैंस के मन में ये सवाल जरूर घूम रहा होगा कि इस एशिया टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है. आइए आपको इस सवाल का जवाब बताते हैं.

Asia Cup 2023 में एक बार फिर विराट कोहली को मिल सकती है ये जिम्मेदारी

Virat Kohli

मालूम हो कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)इस साल हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. इस हाइब्रिड मॉडल के तहत 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो विराट कोहली इस टूर्नामेंट में यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए रोहित शर्मा को आराम दे सकती है. इस वजह से विराट कोहली टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं. बता दें कि वह यह किरदार पहले भी निभा चुके हैं। इस दौरान टीम का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा. ऐसे में चयनकर्ताओं ने किसी अन्य खिलाड़ी पर भरोसा नहीं किया. सिर्फ विराट कोहली पर ही भरोसा किया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया में  वापसी

publive-image

इसके अलावा माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में कई स्टार खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अभी भी चोटिल हैं लेकिन केएल राहुल एशिया कप से पहले फिट हो जाएंगे और माना जा रहा है कि केएल राहुल टीम इंडिया में वापसी कर सकते है.

वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और ऋषभ पंत की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया में वापसी करते नजर आ सकते हैं.

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम

शुबमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें :हेडकोच से बगावत पर उतरा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिनाने लगा बिना कोच के खेलने के फायदे, बातों में कितना दम!

Virat Kohli team india indian cricket team kl rahul rishabh pant asia cup 2023