रायपुर और विशाखापत्तनम ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, रोहित-कोहली के गुट के 6 खिलाड़ी शामिल
Published - 02 Dec 2025, 02:41 PM | Updated - 02 Dec 2025, 02:43 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1 -0 से बढ़त हासिल की। अब सीरीज का अगले दो मुक़ाबले क्रमशः 3 और 6 दिसंबर को रायपुर और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे।
इन दोनों मुक़ाबलों के लिए भारतीय टीम (Team India) सामने आ चुकी हैं ,जिसमे भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली के गुट के छह खिलाड़ी शामिल किये गए हैं। आइये जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली हैं जगह ?
आखिरी दो वनडे के लिए रोहित-कोहली गुट के 6 खिलाड़ियों की टीम में एंट्री
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज में अब निर्णायक मुकाबले बाकी हैं। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) ने आखिरी दो वनडे मैचों के लिए बड़ा बदलाव करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली के गुट से जुड़े 6 खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया है। इन छह खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।
इन सभी खिलाड़ियों को टीम में जोड़ना यह दिखाता है कि प्रबंधन सीरीज के बाकी मैचों में मजबूत और संतुलित संयोजन उतारना चाहता है। इन खिलाड़ियों का अनुभव, युवा ऊर्जा और ताज़ा फॉर्म भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
केएल राहुल बने Team India के कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों में भारतीय टीम (Team India) की कमान केएल राहुल संभालेंगे। नियमित कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद आराम दिया गया है, जिसके चलते वे इस सीरीज में उपलब्ध नहीं हैं।
गिल की गैरमौजूदगी में राहुल को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई, और उन्होंने पहले ही मैच में शानदार नेतृत्व दिखाते हुए भारत को 17 रनों की जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
अब केएल राहुल की नजर दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने पर होगी, और टीम उनके नेतृत्व में इसी लय को बनाए रखने की कोशिश करेगी।
कब और कहां खेले जाएंगे अंतिम दो वनडे मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो वनडे मैच खेले जायेंगे । सीरीज का दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आयोजित होगा।
लंबे अंतराल के बाद रायपुर फिर से एक अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है, जिसके चलते भारी संख्या में दर्शकों के पहुँचने की उम्मीद है। सीरीज़ का तीसरा और अंतिम मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा।
अंतिम दो वनडे के लिए Team India का स्क्वाड :
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।
ये भी पढ़े : पहली जीत के बाद सीरीज के दूसरे मैच से बाहर हो गए 3 स्टार खिलाड़ी, हेड कोच ने टेंशन से पीटा अपना माथा
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।