पहले टी20 के लिए कोच गंभीर के मर्जी की चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सुंदर, हर्षित, चक्रवर्ती, गिल....

Published - 08 Dec 2025, 01:43 PM | Updated - 08 Dec 2025, 01:47 PM

Team India

Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबलों का आगाज़ 9 दिसंबर से होने जा रहा है। इससे पहले समाप्त हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2–1 से जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमें पाँच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी, जिसका पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा।

इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पसंद के अनुसार 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इस टीम में वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा समेत कुल 15 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। आइए जानते हैं , कौन-कौन से खिलाड़ियों को मिला है मौका?

गिल समेत कोच गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में होने वाले पहले टी20 मुक़ाबले में कोच गौतम गंभीर ने उपकप्तान शुभमन गिल समेत तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा , वाशिंगटन सुंदर , वरुण चक्रवती को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया हैं।

टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। इस चोट की वजह से वे दूसरा टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके। हालांकि अब गिल ने तेज़ी से रिकवरी कर ली है और कटक में होने वाले पहले टी20 मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा, जिन्हें पिछली कई सीरीज़ में लगातार मौके मिलते रहे हैं, उन्हें भी इस टी20 मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। वहीं युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड में जगह मिली है।

सूर्यकुमार यादव बने टीम इंडिया के कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव जिन्होंने बतौर कप्तान भारतीय टीम को एशिया कप 2025, जो उनका पहला मल्टीनेशनल टूर्नामेंट जीताया था।

इसके अलावा उनकी अगुवाई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 2–1 से अपने नाम की थी। आँकड़ों पर नज़र डालें तो उनका T20I कप्तानी रिकॉर्ड भी बेहद दमदार है।

उन्होंने अब तक 34 T20I मैचों में कप्तानी की है, जिनमें 27 मैच जीते, 5 हारे और 3 नो रिजल्ट रहे, जिससे उनका विन प्रतिशत 84.40% बनता है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) आज तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी, जो यह साफ़ दिखाता है कि सूर्यकुमार यादव एक सफल और भरोसेमंद कप्तान हैं।

9 दिसंबर से शुरू होगी भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पाँच टी20 मैचों की सीरीज कल यानि 9 दिसंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में और तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में होगा।

चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। वहीं, 19 दिसंबर को अहमदाबाद में आखिरी टी20 खेला जाएगा, जिसके साथ साउथ अफ्रीका का भारत दौरा समाप्त होगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग XI :

शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , जितेश शर्मा (विकेट-कीपर) , हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल , अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा ।

ये भी पढ़े : टी20 के लिए चुने गए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान, MI का खिलाड़ी कैप्टन, GT का वाइस कैप्टन

Tagged:

team india Gautam Gambhir Suryakumar Yadav IND VS SA
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

9 दिसंबर

सूर्यकुमार यादव